मुंबई। तमिल में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बाद कॉमेडी हॉरर फिल्म ‘अरनमनई 4’ (Aranmanai 4) अब हिंदी में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। मेकर्स ने फिल्म की सफलता को देखते हुए इसे हिंदी में 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया है। फिल्म में तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) और राशि खन्ना हैं। तमन्ना ने जहां सेल्वी का किरदार निभाया है, वहीं राशि ने डॉक्टर माया का रोल अदा किया है। अपनी भूमिका को लेकर राशि (Raashi) ने कहा कि हॉरर फिल्म में एक्टिंग करना मुश्किल नहीं है, लेकिन डायरेक्शन बहुत टफ है।
राशि ने अपनी को-एक्टर तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia), डायरेक्टर सुंदर सी. और प्रोड्यूसर खुशबू सुंदर के साथ हिंदी में फिल्म की रिलीज से पहले मुंबई से मीडियाकर्मियों से बात की। राशि ने कहा मुझे हॉरर फिल्में देखना बहुत पसंद है। मैंने ‘अरनमनई 3’ में पहली बार देखा कि हॉरर फिल्में कैसे बनती हैं। हॉरर फिल्म में एक्टिंग करना उतना मुश्किल नहीं है, लेकिन डायरेक्शन बहुत टफ है। राशि ने कहा हमारे कैप्टन सुंदर सी. सर इस कला के उस्ताद हैं। उन्हें ठीक से पता है कि उन्हें क्या चाहिए और कैसे चाहिए।
इस फिल्म में हॉरर और कॉमेडी दोनों का तकड़ा है। मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन हॉरर कॉमेडी फिल्म (Horror Comedy Film) है। उन्होंने कहा मेरे और तमन्ना के अलावा, इसमें कई शानदार कॉमेडियन हैं, जिन्होंने अद्भुत काम किया है। सुंदर सी द्वारा निर्देशित ‘अरनमनई 4’ में संतोष प्रताप, रामचंद्र राजू, कोवई सरला और वीटीवी गणेश (VTV Ganesh) जैसे कलाकार हैं। इसे खुशबू सुंदर ने अवनी सिनेमैक्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। राशि के पास अभी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, ‘तेलुसु कड़ा’ और ‘मेथवी’ हैं।
यह भी पढ़ें: