राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

करण जौहर की अनन्या पांडे संग नई फिल्म का ऐलान

Karan Johar New FilmImage Source: her zindgi

Karan Johar New Film: करण जौहर ने आज अपनी एक नई फिल्म की घोषणा की है, जिसमें अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। उनके साथ लक्ष्य की जोड़ी बनेगी। करण जौहर ने फिल्म की पहली झलक भी साझा की है, जिससे फैंस में उत्साह बढ़ गया है। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

also read: अब सलमान खान नहीं….रोहित शेट्टी और एकता कपूर करेंगे Bigg Boss 18 होस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

फिल्म का नाम- चांद मेरा दिल

करण जौहर की नई फिल्म का नाम ‘चांद मेरा दिल’ है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म की झलक दिखाते हुए चार पोस्टर साझा किए हैं। इस फिल्म में अनन्या पांडे और लक्ष्य लीड भूमिका में नजर आएंगे। पोस्ट के साथ करण ने कैप्शन में लिखा- हम एक बेहद प्यारी और भावुक प्रेम कहानी लाने की तैयारी में हैं। ऐसी प्रेम कहानी, जैसी पहले कभी नहीं रही। प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है, है ना? फिल्म की इस पहली झलक ने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है।

कौन करेगा निर्देशन

करण ने आगे लिखा है, हमारे पास दो चांद हैं। चांद मेरा दिल’ फिल्म में अनन्या पांडे और लक्ष्य हैं। फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी करेंगे। यह फिल्म साल 2025 में सिनेमाघरों तक पहुंचेगी। अनन्या पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म कंट्रोल ओटीटी पर रिलीज हुई। बात करें लक्ष्य की तो वे अपनी फिल्म ‘किल’ को लेकर खूब लोकप्रिय हुए। एक्शन से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को पसंद आई।

यूजर्स ने की सवालों की बौछार

करण जौहर ने जैसे ही फिल्म का एलान किया, कमेंट बॉक्स में सवालों की बौछार शुरू हो गई है। यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि हर बार एक जैसी स्टारकास्ट क्यों लेते हो? एक यूजर ने लिखा, ‘हर बार एक जैसी स्टारकास्ट। हर बार अनन्या पांडे। सबकुछ बहुत बोरिंग है। मेकर्स को थोड़ा अलग सोचने की जरूरत है’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अनन्या पांडे कुछ नपो किड्स के मुकाबले अच्छी हो सकती हैं। लेकिन, वह अच्छी कलाकार नहीं हैं’।

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें