राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

इस दिन से शुरू होगा ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’, दिखा Big B का नया अंदाज

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का होस्ट किया जाने वाला क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) भारत के सबसे प्रतिष्ठित टेलीविजन गेम शो में से एक है। अमिताभ बच्चन एक बार फिर केबीसी को होस्ट करने के लिए तैयार हैं। ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ अगले महीने 12 अगस्त को प्रीमियर के लिए तैयार है।

क्विज शो, KBC कंटेस्टेंट्स और दर्शकों के लिए खास तरीके से पेश होने वाला है। इस सीजन की टैगलाइन है, ‘जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा!’फैंस सोमवार से शुक्रवार रात 09 बजे से KBC को देख सकते हैं।

‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का नया प्रोमो

‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें अमिताभ का नया अंदाज देखने को मिल रहा है। नये प्रोमो में एक लड़की अपनी मां से डांट खाती है, उसकी मां बोलती है कि ‘तुझसे शादी कौन करेगा तेरे जैसी पहाड़ चढ़ने वाली लड़की के साथ? इसके बाद लड़की अपनी मां से बोलती है कि, ‘मां, ऐसा लड़का शादी करेगा, जिसकी सोच पहाड़ों से भी उंची हो। इसके बाद अमिताभ कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना पड़ेगा।

Read more: कृष्ण कुमार की बेटी Tishaa Kumar का हुआ अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि देने पहुंचा बॉलीवुड

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें