राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

पति निधन के 3 साल बाद मंदिरा बेदी ने बयां किया दर्द

मुंबई। मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) बॉलीवुड और खेल जगत का जाना-माना नाम है। मंदिरा ने अपने पति राज कौशल (Raj Kaushal) के हार्ट अटैक से हुई मौत पर पहली बार खुल कर बात की। पति के निधन के तीन साल बाद मंदिरा ने अब इस पर खुलकर बात की है और बताया कि किस तरह उन्होंने खुद को और परिवार को संभाला है। एक्ट्रेस ने ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ पॉडकास्ट पर इस बारे में बात की। उन्होंने बताया कि शुरुआत में वह बिना रोए अपने पति के बारे में बात नहीं कर पाती थीं, लेकिन अब उनके लिए चीजें थोड़ी आसान हैं। 

उन्होंने कहा मैं और मेरे बच्चे हर दिन उन्हें याद करते हैं। ऐसा नहीं है कि हम उन्हें भूल गए हैं। पहला साल बहुत, बहुत ज्यादा मुश्किल था। पहला बर्थडे, पहली एनिवर्सरी, पहली दिवाली, पहला क्रिसमस, पहला न्यू ईयर। दूसरा साल थोड़ा आसान हुआ और तीसरा साल और आसान हो गया। उन्होंने आगे बताया कि ऐसे कई पल आते हैं जब परिवार के लोग उन्हें किसी गाने की वजह से याद करते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें जिस थेरेपी की जरूरत थी, वह उन्होंने ली और जरूरत पड़ने पर वह अब भी लेती हैं। उन्होंने कहा एक इंसान के रूप में हमें हमेशा आगे बढ़ते रहना है। 

अब मैं इस बारे में बात कर सकती हूं, पहले मैं रोए बिना बात नहीं कर पाती थी, लेकिन अब मैं कर सकती हूं। उनके जाने के दो महीने बाद ही मैंने काम करना शुरू कर दिया। मुझे खुद को और अपनी फैमिली को पालना था। मुझे ये अपने बच्चों के लिए करना था। बता दें, मंदिरा बेदी ने राज कौशल से 1999 में शादी की थी। वह पेशे से डायरेक्टर थे। 2011 में कपल ने अपने बेटे वीर का स्वागत किया और 2020 में बेटी तारा को गोद लिया। 2021 में राज का 50 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया।

यह भी पढ़ें:

बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, 10 के मरने की आशंका

यूक्रेन को लेकर अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन स्विट्जरलैंड में शुरू

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें