Chhori 2: नुसरत भरूचा की हॉरर फिल्म ‘छोरी’ को रिलीज हुए तीन साल हो चुके हैं। इस हॉरर फिल्म में नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) लीड रोल में थीं। विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी इस डरावनी फिल्म में नुसरत ने साक्षी के रोल में दमदार एक्टिंग की थी जो उनके फैंस को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म के सीक्वेल का तो पहले ही ऐलान हो चुका था। लेकिन अब इस सीक्वेल की झलक नुसरत Nushrratt Bharuccha ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसके बाद से ‘छोरी 2’ को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है।
दिखाई ‘Chhori 2’ की झलक
अपनी दमदार अदाकारी के लिए तारीफें बटोर चुकी नुसरत Nushrratt Bharuccha ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘छोरी के 3 साल पूरे होने का जश्न, ‘छोरी 2′ की छोटी सी झलक के साथ। #Chhori2 जल्द आ रही है।’ सीक्वल की इन फोटोज ने फैंस और दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है, और अब सभी यह जानने के लिए बेताब हैं कि इस नई कहानी में क्या खास होगा।
also read: ‘पुष्पा : द रूल’ के सेट को छोड़ने पर भावुक हुईं रश्मिका मंदाना
क्या है छोरी की कहानी?
छोरी’ में नुसरत 8 महीने की प्रेग्नेंट दिखाई गई हैं। जिसके पति हेमंत पर गुंडे हमला कर देते हैं। वो इन हमलों से बचने के लिए ड्राइवर कलजा के गांव चले जाते हैं। जहां पर उसकी मुलाकात कलजा की वाइफ भन्ना देवी से होती है। भन्ना के लाड प्यार से साक्षी का रोल निभा रही नुसरत इंप्रेस हो जाती है।
उसके बाद कुछ अजीब से घटनाएं होने लगती है। कभी उसे कोई लोरी गाते सुनाई देता है तो कभी कुछ बच्चे नजर आते हैं। बाद में उसे पता चलता है कि यहां पर कुछ भी ठीक नहीं है। आपको बता दें, नुसरत आखिरी बार ‘अकेली’ फिल्म में नजर आई थीं।
also read: रिश्ते में समझौता नहीं चाहतीं अनन्या पांडे