Mahesh Bhatt :- रणबीर कपूर की नवीनतम रिलीज ‘एनिमल’ को लेकर फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने अपने दामाद की जमकर तारीफ की। उन्होंने इसे उनकी ”बेमिसाल सिनेमाई यात्रा” बताया। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के सिनेमाई दृष्टिकोण की सराहना करते हुए महेश भट्ट ने कहा कि यह फिल्म सिनेमा की मुख्यधारा के मानदंडों पर खरी उतरती है। फिल्म में रणबीर के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, ”फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग उनके किरदार में गहराई दिखाता है।
उन्होंने इस किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय किया है। वांगा का साहसी फिल्म निर्माण और कपूर के उत्साह ने साथ मिलकर एक अभूतपूर्व सिनेमाई यात्रा पेश की है। एनिमल’ में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी हैं। (आईएएनएस)
Tags :Bollywood News Film Animal