nayaindia Karisma Kapoor Film Dil To Pagal Hai Completes 26 Years करिश्मा कपूर की फिल्म 'दिल तो पागल है' को पूरे हुए 26 साल
BOLLYWOOD

करिश्मा कपूर की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ को पूरे हुए 26 साल

ByNI Desk,
Share

Karisma Kapoor :- बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ को 26 साल पूरे हो गये हैं। वर्ष 1997 में प्रदर्शित दिल तो पागल है में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर ने मुख्य भूमिका निभायी थी। यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के प्रदर्शन के 26 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर करिश्मा कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में देखा जा सकता है कि करिश्मा कपूर फिल्म के सेट पर एक दीवार के सहारे खड़ी हैं।

इस फोटो पर उनकी फिल्म का गाने भोली सी सूरत के लिरिक्स ‘दूर खड़ी शर्माए’ लिखा हुआ है। कैप्शन में करिश्मा कपूर ने लिखा, इस दिन एक बहुत ही खास फिल्म रिलीज हुई है। उन्होंने शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और यश राज फिल्म्स को टैग करते हुए लिखा मेरे साथ ‘दिल तो पागल है’ का जश्न मनाने में शामिल हों’। यश राज फिल्म्स ने भी फिल्म के गानों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ’26 साल पहले ‘दिल तो पागल है’ ने हमें ‘मोहब्बत क्या है’ सिखाया और यह हमारे साथ रहा। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें