nayaindia Ashlesha Thakur Film Shantala Will Released On November 24 24 नवंबर को रिलीज होगी अश्लेषा ठाकुर की फिल्म 'शांतला'
BOLLYWOOD

24 नवंबर को रिलीज होगी अश्लेषा ठाकुर की फिल्म ‘शांतला’

ByNI Desk,
Share

Film Shantala :- अभिनेत्री अश्लेषा ठाकुर की बहुप्रतीक्षित मल्टीलैंग्वेज में बनी हिंदी फिल्म ‘शांतला’ 24 नवम्बर को पैन इंडिया रिलीज होने जा रही है। अश्लेषा ठाकुर को इसके पहले अमेजन प्राइम की वेबसीरिज फैमिली मैन में देखा गया था । फ़िल्म ‘शांतला’ में वह लीड कैरेक्टर प्ले कर रही हैं। उनके साथ इस फ़िल्म में निहाल कोढती मुख्य भूमिका में होंगे। मूल रूप से फ़िल्म ‘शांतला’ तेलुगु में बनी है लेकिन इसे एक साथ कई भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है।

इंडो अमेरिकन आर्ट्स के बैनर तले बनी फिल्म शांतला’ के निर्माता डॉक्टर इरैंकि सुरेश हैं, निर्देशक सेषु पेद्दी रेड्डी, जबकि संवाद लिखे हैं साई माधव बुर्रा ने । फ़िल्म ‘शांतला’ में संगीत विशाल चंद्रशेखर ने दिया है वहीं गीत , भास्कर भाटला,श्रीमनी और कृष्ण कांत ने लिखे है। इस फ़िल्म में अश्लेषा ठाकुर के साथ निहाल, विनोद कुमार, वीणा नायर, मंजू भार्गवी , दीपक , रेखा निरोशा, फाल्गुनी, आनंद चक्रपाणी, एवं शिव पार्वती ने अहम भूमिका निभायी है। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें