Film Tiger 3 :- सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि यह परिवार और देश के बीच की लड़ाई है। ट्रेलर को निर्माताओं ने सोमवार दोपहर को जारी किया। यशराज फिल्म्स की फिल्म में सलमान ने असली जासूस टाइगर का किरदार निभाया है, जो अपने परिवार और देश के बीच फंसा हुआ है। दो मिनट से ज्यादा लंबा ट्रेलर हाई-ऑक्टेन एक्शन से भरपूर है, इस बार इसमें इमोशंस का भी तगड़ा डोज देखने को मिल रहा है।
सलमान का किरदार देश को बचाने के लिए लड़ने और अपने परिवार की रक्षा करने की कोशिश के बीच उलझा हुआ है। सलमान हर कीमत पर अपने देश और परिवार को बचाने की कोशिश करते हैं। सलमान खान कहते नजर आते हैं, ‘आतिशबाजी तुमने शुरू की खत्म मैं करूंगा…ट्रेलर में इमरान हाशमी का किरदार हैरान करने वाला है। वह विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। इमरान का लुक काफी शानदार है। वह टाइगर को बंदी बनाकर रखते हैं और कहते हैं, ‘वेलकम टू पाकिस्तान टाइगर। फिल्म 12 नवंबर को रिलीज होगी। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान की भी स्पेशल भूमिका होगी। (आईएएनएस)