nayaindia Kirron Kher Remember Shooting Day Of Film Veer-Zaara किरण खेर ने फिल्म 'वीर जारा' के शूटिंग के दिनों को किया याद
BOLLYWOOD

किरण खेर ने फिल्म ‘वीर जारा’ के शूटिंग के दिनों को किया याद

ByNI Desk,
Share

Kirron Kher :- एक्ट्रेस और जज किरण खेर ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ सीजन 10 के अपकमिंग एपिसोड में अपनी फिल्म ‘वीर जारा’ की एक खूबसूरत कव्वाली सुनकर पुरानी यादों को शेयर करती हुई नजर आएंगी। कंटेस्टेंट द्वारा आइकोनिक ‘आया तेरे दर पर’ कव्वाली प्रस्तुत करने के बाद एक दिल छू लेने वाली बातचीत शुरू होती है, जिससे हर कोई हैरान रह जाता है। ‘वीर-जारा’ दिवंगत यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित 2004 की एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें शाहरुख खान और प्रीति जी जिंटा मुख्य भूमिका में हैं। शाहरुख ने वीर प्रताप सिंह का किरदार निभाया, जो एक भारतीय वायु सेना अधिकारी है, और प्रीति ने एक पाकिस्तानी राजनेता की बेटी ज़ारा हयात खान का किरदार निभाया। फिल्म में रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, दिव्या दत्ता, मनोज बाजपेयी, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और किरण खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में थे।

‘आया तेरे दर पर’ ट्रैक को अहमद हुसैन, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद वकील और जावेद हुसैन ने गाया था। जज किरण दिवंगत ने फिल्म निर्माता यश चोपड़ा से जुड़ी बातों को याद करते हुए कहा, “यह कव्वाली मेरी फिल्म ‘वीर जारा’ से है और इसने मेरे दिल को गहराई से छू लिया। इसने यश चोपड़ा जी की यादें ताजा कर दीं और यह फिल्म मेरे दिल में एक खास जगह रखती है क्योंकि यह उनकी सभी फिल्मोग्राफी में से मेरी निजी पसंदीदा में से एक है। शो में जज के तौर पर किरण खेर के अलावा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और बादशाह भी है। शो को टॉप 14 कंटेस्टेंट्स मिल चुके है। इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10 सोनी पर प्रसारित होता है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें