राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

करिश्मा तन्ना ने अपने पति के जन्मदिन पर लिखा भावुक कर देने वाला नोट

मुंबई। अभिनेत्री करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने अपने पति वरुण बंगेरा के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला नोट शेयर किया। इस नोट में अपने पति पर प्यार बरसाते उन्होंने कहा कि वह उन्हें ‘अपना’ कहने पर खुद को खुशनसीब मानती हैं। इंस्टाग्राम पर 7.6 मिलियन फॉलोअर्स वाली करिश्मा ने वरुण के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं। कपल इन दिनों ग्रीस के मायकोनोस में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने अपने पति के जन्मदिन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। करिश्मा ने अपने पति के लिए नोट में लिखा मेरे प्यारे पति, मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन (Birthday) की शुभकामनाएं, आपके साथ हर दिन बेहद खूबसूरत लगता है। मैं खुशनसीब हूं कि आप मेरे जीवन में हैं। आपकी गर्मजोशी, आपकी हंसी, आप बेहद ही खास हैं। यह साल आपके लिए उतनी ही खुशियां लेकर आए जितनी आपने मेरे जीवन में भरी है।

प्यार, हंसी और शानदार यादों से भरे कई और जन्मदिनों की शुभकामनाएं, आई लव यू वरुण बंगेरा। तन्ना ने 5 फरवरी, 2022 को मुंबई स्थित रियल एस्टेट व्यवसायी वरुण से शादी की थी। करिश्मा ने 2001 में सबसे लंबे समय तक चलने वाले फैमिली शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से टेलीविजन पर अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘पालखी’, ‘नागिन 3′, कयामत की रात’, ‘कहीं तो मिलेंगे’, ‘मंशा’, ‘देस में निकला होगा चांद’, ‘कोई दिल में है’, ‘कुसुम’, ‘रात होने को है’, ‘ एक लड़की अंजानी सी’, ‘प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम’, ‘जाने पहचाने से…ये अजनबी’, ‘सजन रे झूठ मत बोलो’, ‘जीनी और जूजू’, ‘करले तू भी मोहब्बत’ जैसे अन्य शो में काम किया। करिश्मा (Karishma) ने विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 8’, डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 7’ में भी हिस्सा लिया है और वह ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10’ की विजेता भी बनी। 

उन्होंने लीगल वेब सीरीज ‘गिल्टी माइंड्स’ (Guilty Minds) में भी काम किया है, जिसमें श्रेया पिलगांवकर और वरुण मित्रा मुख्य भूमिका में हैं। इस दिवा ने ‘हश हश’ सीरीज में इंस्पेक्टर गीता की भूमिका निभाई, जिसमें जूही चावला, आयशा जुल्का, कृतिका कामरा, शाहना गोस्वामी और सोहा अली खान (Soha Ali Khan) मुख्य भूमिका में थीं। उन्होंने हंसल मेहता और मृण्मयी लागू वैकुल द्वारा निर्मित और निर्देशित क्राइम सीरीज ‘स्कूप’ में जागृति पाठक की मुख्य भूमिका निभाई है। इसमें मोहम्मद जीशान अय्यूब और हरमन बावेजा मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही इसमें प्रोसेनजीत चटर्जी, तनिष्ठा चटर्जी और देवेन भोजानी भी हैं।

Also Read:

गुजरात में बाढ़ को लेकर प्रियंका गांधी ने जताया दुख

बिहार में पैसे लेकर हो रही है ट्रांसफर-पोस्टिंग: तेजस्वी यादव

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें