sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

ससुर शशिकांत सूरी की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे मनीष वाधवा

ससुर शशिकांत सूरी की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे मनीष वाधवा

Manish Wadhwa :- हाल ही में रिलीज ‘गदर 2’ मूवी में पाकिस्तान जनरल का अभिनय करने वाले बॉलीवुड के सितारे मनीष वाधवा अपने ससुर शशिकांत सूरी की अस्थियां लेकर हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पहुंचे। श्री गंगा सभा सचिव उज्ज्वल पंडित ने बताया कि उनके तीर्थ पुरोहित कन्हैया मल्ल, अनमोल मल्ल के माध्यम से ब्रह्मकुंड पर अस्थि प्रवाह किया गया। उसके बाद मनीष वाधवा ने अन्य पिंडदान कर्म कुशवर्त घाट पर संपन्न करने के बाद अपने तीर्थ पुरोहित की गद्दी पंडित मोतीराम जोतीराम, कमलकांत मल्ल फर्म पर पुरखों की वंशावली में नाम दर्ज कराया। 

मनीष वाधवा के साथ बेटा बहन और भांजी भी पहुंची। इस अवसर तीर्थ पुरोहित शगुन भगत मौजूद रहे। 1972 में हरियाणा के अंबाला में जन्में मनीष वाधवा ना केवल फिल्मों में बल्कि टीवी जगत में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। उन्होंने ‘चंद्रगुप्त मौर्य में काम किया और चाणक्य के किरदार से मशहूर हुए। मनीष वाधवा को ‘गदर 2’ के नायक मेजर जनरल हामिद इकबाल के रूप में उनके प्रदर्शन के लिए बहुत सराहना मिल रही है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें