नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। कंगना ने सोमवार को खुद सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की। ‘क्वीन’ फेम एक्ट्रेस कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए बताया कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है और अब मूवी ‘इमरजेंसी’ अगले साल 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें फिल्म के मुख्य कलाकारों को भी दिखाया गया है।
एक्ट्रेस ने एक्स पोस्ट में लिखा 17 जनवरी 2025, देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महाकाव्य गाथा और वह क्षण जिसने भारत की नियति बदल दी। इस पर आधारित फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। बता दें कि फिल्म इमरजेंसी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। फिल्म में इंदिरा गांधी सरकार में लगाए गए आपातकाल को दर्शाया गया है। फिल्म में कंगना रनौत पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। खास बात ये है कि कंगना ने खुद फिल्म के निर्देशन की कमान भी संभाली है। फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के भूमिका में दिखाई देंगे।
Also Read : जयपुर के अराध्य श्री गोविंद देवजी में बदला दर्शन का समय, डेढ़ महीने के लिए बदलाव
इसके अलावा फिल्म इमरजेंसी में सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन और महिला चौधरी भी दिखाई देंगे। इससे पहले बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपने भाईयों के साथ भाई दूज की फोटो शेयर की थी। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था भाई दूज वह त्योहार है, जिसमें बहन अपने भाई की गरिमा, गौरव और कल्याण के साथ रक्षा करने की प्रतिज्ञा करती है। तस्वीरों की पोस्ट पर अभिनेत्री ने अपने भाइयों वरुण रनौत, अक्षत रनौत, करण रनौत पर टैग भी किया था।