nayaindia Tridev Actress Sonam Looking For Work On OTT ओटीटी पर काम की तलाश में 'त्रिदेव' एक्ट्रेस सोनम
BOLLYWOOD

ओटीटी पर काम की तलाश में ‘त्रिदेव’ एक्ट्रेस सोनम

ByNI Desk,
Share

Sonam Khan :- बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम खान डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करना चाहती हैं। बता दें कि उन्होंने 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्मों जैसे ‘अजूबा’, ‘त्रिदेव’ और ‘विश्वात्मा’ में काम किया है। सोनम ने नसीरुद्दीन शाह, ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ, गोविंदा, संजय दत्त और चंकी पांडे जैसे स्टार्स के साथ-साथ प्रोसेनजीत चटर्जी और चिरंजीवी जैसे सितारों के साथ काम किया है। एक्ट्रेस ने कहा ओटीटी पर हर एक्टर हीरो है, क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट समृद्ध है।

मैं ‘मिर्जापुर सीरीज’ और ‘जामताड़ा’ की बहुत बड़ी फैन हूं। मैंने उन्हें बार-बार देखा है। ये कहानियां कितनी सशक्त और दिलचस्प हैं। मुझे खुशी है कि नैरेटिव बदल रहे हैं, निर्माता यह देख रहे हैं कि हर किरदार अलग दिखे, और उस किरदार को निभाने वाला हर अभिनेता दर्शकों के दिमाग पर एक छाप छोड़े। मैं आज किसी ओटीटी शो के लिए तुरंत हां कह दूंगी। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें