nayaindia Radhika Madan Reveals Lessons She Learned From Irrfan Post Going Viral इरफान से मिली सीख राधिका मदान ने किया खुलासा, पोस्ट हो रहा वायरल
BOLLYWOOD

इरफान से मिली सीख राधिका मदान ने किया खुलासा, पोस्ट हो रहा वायरल

ByNI Desk,
Share

Radhika Madan :- एक्ट्रेस राधिका मदान ने कहा कि फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ काम करने के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण सीख हासिल की। शिक्षक दिवस के अवसर पर, राधिका ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा मैं कहूंगी कि ‘डर’ मेरी लाइफ में सबसे महान शिक्षकों में से एक रहा है। और इसे स्वीकार करते हुए उससे आगे निकलने से मैंने काफी कामयाबी पाई है। अपनी सबसे बड़ी सीख के बारे में, राधिका ने कहा ‘लाइफ में कभी भी सीखना बंद न करें, चाहे आप कहीं भी पहुंचें, हमेशा एक और पर्सपेक्टिव, एक और स्किल सीखने के लिए तैयार रहें और आगे बढ़ें। 

उन्होंने कहा एक विद्यार्थी बनने से जो सीख मिलती है, वह इरफ़ान सर से मिली थी। मुझे याद है कि वह सीन से एक रात पहले स्क्रिप्ट की रिहर्सल करते थे। उन्हें उसकी आवश्यकता नहीं थी। मैंने बस उन्हें देखा और तय किया, मैं भी हमेशा ऐसा करूंगी, और यही एक सीख है जो मैंने उनसे सीखी है। इरफान खान का अप्रैल 2020 में कोलन इन्फेक्शन के कारण निधन हो गया। शिक्षक दिवस की अपनी बचपन की यादों के बारे में बात करते हुए, 28 वर्षीय एक्ट्रेस ने कहा: “मुझे याद है कि स्कूल में हम अपने शिक्षकों के लिए परफॉर्म करते थे, और हम उनके जैसे कपड़े पहनते थे और बारीकियों को सीखते थे। इसमें बहुत मज़ा आता था। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें