nayaindia Sushmita Sen Spending Relaxing Moment Her Daughter In Paris पेरिस में बेटी के साथ सुकून के पल बिता रही हैं सुष्मिता सेन
BOLLYWOOD

पेरिस में बेटी के साथ सुकून के पल बिता रही हैं सुष्मिता सेन

ByNI Desk,
Share

Sushmita Sen :- इन दिनों अभिनेत्री सुष्मिता सेन पेरिस में सुकून के पल बिता रही हैं। उन्‍होंने अपनी छोटी बेटी अलीसा के साथ छुट्टियों की एक झलक सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की है। यूरोप में छुट्टियां मना रही सुष्मिता ने अपनी बेटी अलीसा के साथ एक मनमोहक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दोनों एफिल टॉवर के सामने डांस करते नजर आ रहे है। पोस्‍ट किए गए वीडियो में अलीसा पहले शर्मीली लग रही थी, लेकिन जब उसकी मांं सुष्मिता क्लिप में उसके साथ आई तो सब ठीक हो गया। सुष्मिता ने कैप्शन में बताया कि अलीसा अब आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जा रही है।

सुष्मिता ने लिखा जादुई अलीसा। विदेश में पढ़ाई के लिए जाने से पहले मेरी शोना की पेरिस की पहली यात्रा, समय कैसे बीत जाता है, मैं हमारे नृत्य को हमेशा संजो कर रखूंगी” सुष्मिता दो बच्चों की मां हैं। उन्होंने 23 साल की रेनी सेन और 13 साल की अलीसा सेन को गोद लिया था। फॉर्मर मिस यूनिवर्स सुष्मिता अगली बार ‘आर्या’ के नए सीजन और ‘ताली’ में दिखाई देंगी, जहां वह ट्रांसजेंडर श्रीगौरी सावंत की भूमिका निभाएंगी। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें