राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

Follow Kar Lo Yaar: उर्फी जावेद ने कराने जा रही ब्रेस्ट इम्प्लांट की सर्जरी, अब होगा ऐसा look

Follow Kar Lo Yaar

Follow Kar Lo Yaar: उर्फी जावेद की वेब सीरीज ‘Follow Kr Lo Yaar’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। उर्फी की यह 9 एपिसोड की रियलिटी ड्रामा सीरीज है, जिसमें उर्फी की जिंदगी के कई अनकहे और दिलचस्प पहलुओं का खुलासा किया गया है। उर्फी को अब तक कैमरे के सामने सबसे हटके पोज़ देते हुए देखा गया है लेकिन उनकी असल जिंदगी में क्या चल रहा है , वह क्या करती है क्या नहीं…इस बात की जानकारी अभीतक किसी को नहीं है।

अब तक पैपराजी के कैमरों के जरिए लोग उर्फी को देखते रहे हैं, लेकिन इस सीरीज में उर्फी खुद अपने चाहने वालों को अपनी असली जिंदगी की झलक दिखा रही हैं। सीरीज में उर्फी यह भी बताती हैं कि वह हमेशा खूबसूरत दिखने की चाहत रखती हैं और इस ऑब्सेशन के चलते उन्होंने अब तक करोड़ों रुपये खर्च कर दिए हैं।


 also read: आयशा टाकिया के चेहरे का हाल बेहाल, टॉलर्स से परेशान होकर उठाया यह बड़ा कदम

उर्फी की असल जिंदगी

इस सीरीज के पहले एपिसोड में उर्फी जावेद को अपने चेहरे पर फिलर्स का इंजेक्शन लगाते हुए दिखाया गया है। उर्फी का कहना है कि हंसते समय उनके मुंह के किनारों पर, स्माइल लाइन पर, झुर्रियां नजर आने लगी थीं, और इसी वजह से उन्होंने फिलर ट्रीटमेंट कराने का फैसला किया। डॉक्टर की एक विजिट में ही उर्फी ने फिलर्स के लिए 40 हजार रुपये खर्च किए। इस दौरान जब उनके मैनेजर ने उन्हें इस तरह के ट्रीटमेंट न कराने की सलाह दी, तो उर्फी ने उन्हें डांटते हुए कहा कि वह खूबसूरत दिखना चाहती हैं और अब तक अपने इस ऑब्सेशन के चलते, बोटॉक्स, फिलर्स और स्किन ट्रीटमेंट्स पर करोड़ों रुपये खर्च कर चुकी हैं।

ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी

अपनी सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ के एक एपिसोड में उर्फी जावेद ने ब्रेस्ट इम्प्लांट कराने का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया। उर्फी का कहना है कि उनके शरीर का यह हिस्सा काफी छोटा है, इसलिए वह ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी कराना चाहती हैं। जब उनकी बहनों ने उन्हें इस तरह की सर्जरी से रोकने की कोशिश की, तो उर्फी ने उनसे झगड़ा कर लिया। उर्फी ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह उनका अपना शरीर है, और वह जानती हैं कि उनके शरीर के लिए क्या सही है।

क्या ब्रेस्ट इम्प्लांट से मिलेगा काम

सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ में यह भी दिखाया गया है कि उर्फी जावेद आने वाले दो महीनों में ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी कराने की योजना बना रही हैं, और इसके लिए उन्होंने एक महंगे डॉक्टर से कंसल्टेशन भी कर ली है। इस कंसल्टेशन को भी उनकी सीरीज के लिए फिल्माया गया है। जब उर्फी ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी के डॉक्टर से मिलीं, तो डॉक्टर ने उन्हें समझाते हुए कहा कि यह एक गंभीर सर्जरी है और उनके लिए यह जानना जरूरी है कि उर्फी यह सर्जरी क्यों कराना चाहती हैं। उन्होंने पूछा, “क्या आपको लगता है कि इस सर्जरी के बाद आपको और काम मिल जाएगा?” इस पर उर्फी ने जवाब दिया कि अब तक किसी ने यह वादा नहीं किया है कि ब्रेस्ट इम्प्लांट के बाद उन्हें अधिक काम मिलेगा, लेकिन वह यह सर्जरी अपने लिए कराना चाहती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें