Kangana Ranaut Movie: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों सक्सेस की सीढियां चढ़ रही है. राजनीति में जाने के बाद एक एक्टर के तौर पर इनका व्यक्तित्व अपना जादू नहीं दिखा पा रहा है. राजनीति में जाने के बाद कंगना की फिल्म इमरजेंसी रिलीज होते-होते रूक गई. लेकिन फिर भी कंगना रनौत आने वाली फिल्म इमरजेंसी सुर्खियां बटोर रही हैं.
इमरजेंसी के बाद अभिनेत्री की नई फिल्म पर भी अपडेट सामने आ गया है. कहा जा रहा है कि फिल्म इमरजेंसी के बाद कंगना की एक और नई फिल्म आ रही है जिसका नाम है- भारत भाग्य विधाता. यूनोइया फिल्म्स और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट मिलकर बबीता आशिवाल और आदि शर्मा की पहली फिल्म भारत भाग्य विधाता का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें कंगना रनौत मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
also read: अनन्या पांडे के पालतू डॉग ‘फज’ ने दुनिया को कहा अलविदा
ब्लू-कॉलर मजदूरों और कामकाजी वर्ग पर आधारित
कंगना रनौत की नई फिल्म हमारे देश को आकार देने वाले ब्लू-कॉलर मजदूरों और कामकाजी वर्ग के जीवन पर आधारित है. यह उन गुमनाम नायकों को उजागर करती है, जिनके प्रयास महत्वपूर्ण हैं लेकिन अक्सर पहचाने नहीं जाते. निर्माताओं ने अभिनेत्री से इसलिए संपर्क किया, क्योंकि वे अपरंपरागत प्रोजेक्ट चुनने और अनसुनी कहानी सामने रखने के लिए जानी जाती हैं.
यह फिल्म कंगना को एक बार फिर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मौका देगी. फिल्म और विज्ञापन उद्योग के दिग्गज मनोज तापड़िया भारत भाग्य विधाता का लेखन और निर्देशन कर रहे हैं. क्रू लोगों के दिलों को छूने वाली कहानियां बताने के लिए उत्साहित है. फिल्म का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा. आशिवाल ने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर काम करने का अनुभव वाकई संतोषजनक रहा. उनका पहला लक्ष्य ऐसी सामग्री बनाना है, जिसके बारे में लोग सोचना बंद न कर सकें। उनका मानना है कि कंगना की यह फिल्म हिट होगी.
इमरजेंसी की रिलीज डेट टली
आदि शर्मा ने कहा कि भारतीय सिनेमा का भविष्य उच्च गुणवत्ता वाली और विचार करने वाली फिल्मों के निर्माण में निहित है. कंगना अभिनीत इस फिल्म को बनाने का उनका लक्ष्य दर्शकों के साथ एक भावनात्मक जुड़ाव बनाना था, जो राष्ट्रीय सीमाओं से परे होगा. उन्होंने कहा कि सफल बॉक्स ऑफिस रिलीज का भविष्य भारी कंटेंट वाली फिल्मों पर निर्भर करता है.
भारत भाग्य विधाता यूनोइया फिल्म्स और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट की शुरुआत है.वहीं बात करें कंगना की आगामी फिल्म की तो वे इमरजेंसी में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के जरिए कंगना निर्देशन की दुनिया में भी कदम रख रही है या फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होनी थी, लेकिन विवाद के चलते इसकी रिलीज डेट टाल दी गई है.