Bigg Boss 18: सलमान खान का रिएलिटी शो बिग बॉस दर्शकों के बीच एक बार फिर से वापिस आ चुका है. कलर्स के शो बिगबॉस ने धमाकेदार तरीके से वीकेंड पर एंट्री मारी है. Bigg Boss 18 इस बार नए तेवर, नए कलेवर और नए सीजन के साथ वापस आ गया है. दिलचस्प बात यह है कि Bigg Boss 18 में इस बार 18 ही कंटेस्टेंट ने ही एंट्री मारी है. शो की शुरूआत हमेशा की तरह सलमान खान के साथ धमाकेदार ही हुई है. इस बार शो में बॉलीवुड, टीवी से लेकर सोशल मीडिया और राजीनित जगत तक के सितारे कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे हैं. लेकिन 105 दिनों के बाद पता चलेगा कि इस बार शो कौन जीतेगा और किसे मिलेगी लाखों की प्राइज मनी….
हर बार बिग बॉस में शो के विनर के लिए लाखों रुपये की प्राइज मनी रखी जाती है. हालांकि, शो के दौरान कई बार प्राइज मनी को बढ़ाया या घटाया भी जाता है, जो शो के टास्क और चुनौतियों पर निर्भर करता है. इसके अलावा, बिग बॉस के विनर को शो की ट्रॉफी और एक कार भी मिलती है. ऐसे में दर्शकों में उत्सुकता है कि इस बार बिग बॉस 18 के विनर को कितनी प्राइज मनी दी जाएगी. आइए आपको बताते हैं, इस बार की प्राइज मनी कितनी होगी।
also read: Shardiya Navratri में इस रंग के कपड़े पहनने पर होगा भयानक प्रकोप…
कितनी होगी Bigg Boss 18 की प्राइज मनी
बिग बॉस 18 के विनर के लिए मेकर्स ने 50 लाख रुपये के प्राइज़ मनी की घोषणा की है. हालांकि कई बार किसी टास्क की वजह से शो में ईनाम कम या ज्यादा भी होता है. ऐसे में ये राशि भी फाइनल नहीं है. कई बार फाइनलिस्ट को ऑफर दिया जाता है कि वो ईनाम के पैसों में से कुछ हिस्सा लेकर शो छोड़ सकते हैं. हालांकि ये चीज़ें इस बार होंगी या नहीं ये भी कह पाना फिलहाल मुश्किल है.
मुनव्वर फारूकी को मिले 50 लाख
बिग बॉस 17 का खिताब मुनव्वर फारूकी ने जीता था. उन्हें बिग बॉस 17 का विनर बनने पर 50 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई थी. इसके अलावा उन्हें शानदार ट्रॉफी और एक चमचमाती ह्यूंडई क्रेटा कार दी गई थी. मुनव्वक से पहले बिग बॉस 16 की ट्रॉफी एमसी स्टैन ने जीती थी. उन्हें 31.8 रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले थे. वहीं बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश को 40 लाख रुपए मिले थे.