Bigg Boss-18: बिग बॉस 18 जल्द ही दर्शको के बीच प्रसारित होने वाला है. बिग बॉस भारत के सबसे लोकप्रिय रियलिटी टेलीविजन शो में से एक है. बिग बॉस का 18वां सीजन जल्द दी कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाला है. बिग बॉस-18 के कंटेस्टेंट और प्रीमीयर डेट को लेकर कई बातें सामने आ रही थी. लेकन अब मेकर्स ने बिगबास को लेकर सब साफ कर दिया है.
हाल ही में एक प्रोमो जारी कर डेट और होस्ट के बारे में खुलासा कर हो चुका है. नए प्रोमो से इस सीजन की थीम भी सामने आ चुकी है. सलमान खान का शो बिग बॉस अगले महीने टीवी पर दस्तक देने वाला है. पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. शो का प्रोमो जारी किया जा चुका है, जिसके बाद से ही शो का हिस्सा बनने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम लगातार सामने आ रहे हैं.
View this post on Instagram
also read: श्रद्धा ने अपनी ‘मैजिक गर्ल्स’ संग मनाया ‘स्त्री 2’ की सफलता का जश्न
शो में शामिल होंगे ये कंटेस्टेंट्स
शहजादा धामी, न्यारा बनर्जी, चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा का नाम इस सीजन के लिए सामने आ रहा है. सलमान खान बिग बॉस को होस्ट करने के लिए वापस आ गए है.टीवी इंडस्ट्री से कयामत से कयामत तक शो का हिस्सा रहे करण राजपाल भी शो का हिस्सा बनने वाले हैं.
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा ने भी बिग बॉस 18 का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है. इससे पहले निया शर्मा बिग बॉस के एक सीजन में बतौर गेस्ट कंटेस्टेंट बनकर शामिल हो चुकी हैं. धीरज धूपर भी बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने शो साइन कर लिया है। बता दें कि धीरज शेरदिल शेरगिल और ससुराल सिमर का जैसे मशहूर शोज का हिस्सा रहे हैं।
बिग बॉस का नया प्रोमो जारी
पिछले हफ्ते जारी बिग बॉस 18 के पहले प्रोमो में केवल अभिनेता की आवाज़ सुनी जा सकती थी क्योंकि उन्होंने इस सीज़न की थीम समय का तांडव (समय का कहर) पेश की थी. रविवार रात जारी किए गए एक नए प्रोमो में सलमान को दर्शकों को अवधारणा को बेहतर ढंग से समझाने के लिए एक यात्रा पर ले जाते देखा जा सकता है.
प्रोमो की शुरुआत सलमान के साथ होती है, जो गहरे नीले रंग की शर्ट और काला सूट पहने हुए हैं और टिक-टिक करती घड़ी के ऊपर खड़े हैं. इसके बाद सलमान कहते हैं कि बिग बॉस अब तक केवल वर्तमान को दिखा रहे थे. लेकिन अब यह हमें अतीत और भविष्य की ओर भी ले जाएगी. इसके बाद सलमान एक टाइम मशीन जैसी यात्रा से गुजरते हैं, जिसमें घंटे का चश्मा, मुखौटे जैसी चीजें शामिल है. वह कैमरे की ओर देखकर और इस सीज़न की थीम टाइम का तांडव को दोहराते हुए प्रोमो समाप्त करता है. (Bigg Boss-18)
कलर्स टीवी द्वारा पोस्ट किए गए प्रोमो के इंस्टाग्राम कैप्शन में कहा गया है, इस बार घर में भूचाल आएगा, क्योंकि बिग बॉस में टाइम का तांडव आएगा! इस बार घर में भूचाल आएगा, क्योंकि बिग बॉस पर हावी होगा समय का कहर. प्रोमो में नए सीज़न की प्रीमियर तारीख की भी घोषणा की गई – 6 अक्टूबर रात 9 बजे कलर्स टीवी और जियोसिनेमा दोनों पर.