sidhu returns to kapil sharma show: कपिल शो में नवजोत सिंह सिद्धू का होना शो में चार चांद लगाता था। नवजोत सिंह सिद्धू के शो छोड़ने के बाद अर्चना पूरण सिंह ने शो में सिद्धू की जगह ले ली थी. लेकिन अब एक बार फिर से कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी होने वाली है.
क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू जल्द ही द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आ सकते हैं. 22 साल के राजनीतिक सफर के बाद सिद्धू 2022 से राजनीति से दूर हैं. IPL 2024 की शुरुआत के साथ उन्होंने क्रिकेट कमेंट्री के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी की थी, और अब उन्होंने लाफ्टर शो में भी वापसी के संकेत दिए हैं।
हाल ही में सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है द होम रन और वीडियो पर लिखा है सिद्धू जी इज बैक। इससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि क्रिकेट कमेंट्री के बाद अब सिद्धू एक बार फिर कॉमेडी शो में अपनी हंसी और चुटकुलों का तड़का लगा सकते हैं।
गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद विवादित बयान के चलते नवजोत सिंह सिद्धू को द कपिल शर्मा शो से हटा दिया गया था।
also read: ‘चकाचक’ गर्ल सारा अली खान ने दिया ‘कूल’ होने का नया मंत्रा
अर्चना की कुर्सी पर बैठे सिद्धू
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू को अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर बैठे हुए देखा जा सकता है। वीडियो में जैसे ही सिद्धू एंट्री लेते हैं, ऑडियंस में उत्साह का माहौल बन जाता है। कपिल शर्मा उनसे बातचीत करते हुए अचानक उन्हें देखकर हैरान रह जाते हैं। सिद्धू, कपिल से मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “ध्यान से देख, मैं नवजोत सिंह सिद्धू हूं।
इसके बाद अर्चना पूरन सिंह भागते हुए मंच पर आती हैं और कपिल से कहती हैं, “उन सरदार साहब से कहो कि मेरी कुर्सी से उठ जाएं। कब्जा करके बैठे हैं!” इस मजेदार पल को देखकर ऑडियंस में हंसी का ठहाका गूंज उठता है, जिससे शो में सिद्धू की वापसी के कयास और भी मजबूत हो जाते हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू की सोशल मीडिया पोस्ट..
The Home Run ….. @KapilSharmaK9 @WhoSunilGrover @harbhajan_singh @DrDrnavjotsidhu pic.twitter.com/hmk2xNCyJC
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 10, 2024
कपिल शर्मा शो से बाहर सिद्धू
पुलवामा हमले में विवादित बयान देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को द कपिल शर्मा शो से हटा दिया गया था। सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह ने ली थी। बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद सिद्धू ने पाकिस्तान की तरफदारी की थी। इसके बाद शो के मेकर्स ने उन्हें हटाने का निर्णय लिया। शो से हटने के बाद भी सिद्धू के तेवर में कोई बदलाव नहीं आया।
उन्होंने कहा था कि मैं अपने बयान पर अभी भी अडिग हूं। उन्होंने कहा कि देश पहले आता है और दोस्ती बाद में लेकिन कुछ कायरों की वजह से पूरे पाकिस्तान को दोषी नहीं ठहराया जा सकता।
शो में वापसी की क्या है वजह?
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सिद्धू कांग्रेस में पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गए हैं। पंजाब प्रदेश कांग्रेस में उन्हें कोई अहमियत नहीं दी जा रही है। करीब 2 साल से वह पार्टी से पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गए हैं। साथ ही पार्टी हाईकमान के सामने भी उनकी पकड़ कमजोर पड़ गई है।
विधानसभा चुनाव 2022 हारने के बाद से ही वह राजनीति में सक्रिय नजर नहीं आए हैं। क्रिकेट का सफर खत्म होने के बाद उन्होंने कमेंट्री में भी हाथ आजमाया।