Bigg Boss 18 Contestent: अंकिता लोखंडे के बाद, निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री का बेहद चर्चित नाम है. अंकिता लोखंडे के बाद, निया शर्मा को पिछले कई सालों से बिग बॉस में शामिल होने का ऑफर मिल रहा था. निया शर्मा कलर्स टीवी के साथ पिछले कई समय से जुड़ी हुई है. निया ने कलर्स टीवी के साथ नागिन और सुहागन चुड़ैल जैसे हिट शोज़ किए हैं। हाल ही में निया ने कलर्स चैनल के सबसे बड़े कुकिंग शो लाफ्टर शेफ का हिस्सा बनी थीं। इससे पहले, उन्होंने खतरों के खिलाड़ी और झलक दिखला जा जैसे बड़े बजट के रियलिटी शोज़ में भी हिस्सा लिया था। हालांकि निया अब तक बिग बॉस से दूर भागती नजर आ रही थीं, लेकिन आखिरकार मेकर्स ने उन्हें इस शो में शामिल होने के लिए मना ही लिया है।
निया शर्मा, सलमान खान के Bigg Boss 18 में शामिल होने वाली पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं और उनके नाम की घोषणा खुद रोहित शेट्टी ने खतरों के खिलाड़ी के सीजन 14 के ग्रैंड फिनाले में की है. दरअसल भारती सिंह के साथ निया शर्मा खतरों के खिलाड़ी के ग्रैंड फिनाले के शूट में शामिल हुई थीं. इस दौरान रोहित शेट्टी ने सभी कंटेस्टेंट से पूछा कि क्या मैं आपको बता दूं इस साल बिग बॉस 18 में कौन जाने वाला है? जब सभी खिलाडियों ने उन्हें बताने के लिए कहा तब उन्होंने कहा-इस बार सलमान खान के बिग बॉस 18 में निया शर्मा जाने वाली हैं.
also read: आखिरकार लड़का ही पहले प्यार का इजहार क्यों करता है लड़कियां क्यों नहीं….
अभिषेक से मांगा सपोर्ट
निया का नाम सुनने के बाद खतरों के खिलाड़ी के स्टूडियो में मौजूद सभी खिलाडियों ने तालियां बजाते हुए निया को बधाई दी. निया ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए अभिषेक कुमार से कहा-अभिषेक, मुझे गुड लक कहो. तब अभिषेक कुमार ने निया से कहा,जरूर निया, मैं इस साल आपको ही सपोर्ट करने वाला हूं. अभिषेक कुमार ही नहीं बल्कि रोहित शेट्टी ने भी निया को उनके बिग बॉस के सफर के लिए शुभकामनाएं दी.
हो सकती हैं हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट
टीवी9 हिंदी से मिली जानकारी के अनुसार निया शर्मा को मनाना मेकर्स के लिए आसान नहीं था. लेकिन आखिरकार उनकी इतने सालों की मेहनत रंग लाई और निया ने इस शो में शामिल होने के लिए हां कह दी है. जाहिर सी बात है निया इस शो में अपनी शर्तों पर जाने वाली हैं और निया शर्मा इस शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट में से हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस होंगी. हालांकि निया शर्मा को मिलने वाली फीस को लेकर चैनल की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. (Bigg Boss 18 Contestent)