राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

सामंथा का Lip Kiss वीडियो से सोशल मीडिया पर मचा बवाल…

web series citadel honey bunnyImage Source: asianetnews

web series citadel honey bunny: वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की न्यू स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज Citadel: Honey Bunny गुरुवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई। बता दें कि मेकर्स ने इस वेब सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर भी रिलीज किया है। रिलीज के साथ ही वेब सीरीज ने गदर मचाना शुरू कर किया है। दरअसल, इस वेब सीरीज में वरुण-सामंथा का एक जबरदस्त किसिंग सीन है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग बार-बार इस सीन को देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं। वैसे, आपको बता दें कि इस एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज को भी काफी पसंद किया जा रहा है। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस सीरीज को राज और डीके ने डायरेक्ट किया है।

also read: ट्रंप से भारत में किस बात की खुशी?

वरुण धवन-सामंथा का Lipp Lock…

वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी का एक छोटा सा वीडियो क्लिप इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु को एक-दूसरे को किस करते हुए देखा जा सकता है। इस किसिंग सीन ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और उस पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “सामंथा और वरुण की केमिस्ट्री बेहद शानदार है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “वरुण और सामंथा के किसिंग सीन ने हर तरफ आग लगा दी है।” किसी ने लिखा, “वो किस सीन, एकदम आग है!” एक और ने लिखा, “@सामंथाप्रभु2 और @वरुण_डीवीएन की केमिस्ट्री गजब की है।” इसी तरह कई यूजर्स ने इस सीन पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं, जबकि कुछ ने वेब सीरीज में दोनों की अदायगी की भी सराहना की। (web series citadel honey bunny)

एक्शन और सस्पेंस से भरी है Citadel

डायरेक्टर राज एंड डीके की वेब सीरीज Citadel: Honey Bunny, जिसमें वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल में हैं, जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस से भरी पड़ी हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो वो कुछ ऐसी हैं कि बनी (वरुण धवन) फिल्मों में हीरो के बॉडी डबल का काम करते हैं। इसी दौरान उनकी मुलाकात एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस हनी (सामंथा) से होती है और वो उसे एक काम देता हैं। इसमें हनी को एक शख्स को 20 मिनट तक अपनी बातों में उलझाकर रखना होता है। वो ऐसा ही करती है, लेकिन इसी बीच वो एक अजीबोगरीब जाल में फंस जाती है।

फिर उसे पता चलता है कि बनी कुछ और ही है। इसके बाद शुरू होती है जबरदस्त जंग। आगे क्या होता है, हनी-बनी का आखिर असली राज क्या है, दोनों क्या काम करते हैं.. ये सब जानने के लिए आपको फटाफट वेब सीरीज देखना चाहिए। ये वेब सीरीज 6 एपिसोड की है और हर एपिसोड 40 से 50 मिनट का है। आपको बता दें कि ये वेब सीरीज प्रियंका चोपड़ा की सिटाडेल का प्रिक्वल है। वरुण की वेब सीरीज में प्रियंका के किरदार नाडिया का बचपन दिखाया गया है।

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें