nayaindia Shilpa Shetty Did Mukhasana on World Emoji Day 'वर्ल्ड इमोजी डे' पर शिल्पा शेट्टी ने किया 'मुखासन'
BOLLYWOOD

‘वर्ल्ड इमोजी डे’ पर शिल्पा शेट्टी ने किया ‘मुखासन’

ByNI Desk,
Share

Shilpa Shetty :- वर्ल्ड इमोजी डे के मौके पर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक अनोखा वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह पॉपुलर इमोजी से अपने इमोशन दिखा रही हैं। वीडियो को एक रियलिटी शो के सेट पर शूट किया गया है। वीडियो में शिल्पा ग्रीन कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपनी स्माइल के साथ, उन्होंने प्रत्येक इमोजी से अपने इमोशन मैच करें। 

उन्होंने अपने पोस्ट में मजाकिया कैप्शन देते हुए लिखा, आज कुछ अलग करते हैं। मुखासन… क्योंकि हर एक इमोशन जरूरी है। स्वस्थ रहो, मस्त रहो… एक्सप्रेस करते रहो। फिल्मों की बात करें तो, शिल्पा के पास ‘सुक्खी’ और रोहित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें