Stree-2 Movie Collection: 15 अगस्त को स्त्री-2 की चुडैल ने बॉक्स ऑफिस पर अपना साया फैलाया है. स्त्री-2 की चुडैल को आगे सभी फिल्में ने घुटने टेक दिए है. 15 अगस्त को सिनेमाघरों में तीन बड़ी फिल्मों का महाक्लैश हुआ था. स्त्री 2, खेल खेल में और वेदा जैसी बड़ी फिल्में 15 अगस्त को एकसाथ रिलीज हुई थी.
तीनों ही फिल्में अलग अलग जॉनर की हैं बावजूद इसके स्त्री 2 ने सभी फिल्मों को पीछ छोड़ दिया. श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ने रिलीज से पहले से ही धमाल मचा दिया था. रिलीज से पहले ही एडवांस पुकिंग में फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. Stree-2 अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों से आगे चल रही थी. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद तो फिल्म ने सभी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए. चलिए यहां जानते हैं स्त्री 2, खेल खेल में और वेदा का पहले दिन का कलेक्शन कितना रहा….
also read: India is Indira: आजादी की पूर्व संध्या पर EMERGENCY का ट्रेलर रिलीज, रौंगटे खड़े कर देगा
Stree-2 ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन
स्त्री की सीक्वल स्त्री-2 ने कमाल कर दिखाया है. इस फिल्म के ट्रेलर और सॉन्ग की वजह से इसका रिलीज से पहले ही खूब बज बन गया था. जिसके चलते इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म की पहले दिन के लिए बंपर एडवांस बुकिंग हुई थी. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद तो इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का हुजूम ही उमड़ पड़ा. इसी के साथ स्त्री 2 ने रिलीज के पहले ही दिन खेल खेल में और वेदा की छुट्टी कर दी. फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट की दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक Stree-2 ने रिलीज के पहले दिन 46 करोड़ की कमाई की. वहीं बुधवार को प्रेड प्रीव्यू से फिल्म ने 8.3 करोड़ रुपये कमाए थे. इसी के साथ स्त्री 2 का कुल कलेक्शन 54.35 करोड़ रुपये हो गया है.
वेदा ने पहले दिन कितनी की कमाई
निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित और जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ स्टारर वेदा भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई. इस एक्शन पैक्ड फिल्म की काफी तारीफ हो रही है हालाकि ये फिल्म स्त्री 2 से कमाई के मामले में काफी पीछे रह गई है. लेकिन इसने अक्षय कुमार की खेल खेल में पर बढ़त बना ली है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक वेदा ने रिलीज के दिन सभी भाषाओं में 6.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
खेल खेल में का पहले दिन का कलेक्शन
खेल खेल में 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्मों में कमाई के मामले में सबसे पीछे चल रही है. हालांकि अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, एमी विर्क और फरदीन खान स्टारर इस फिल्म की भी खूब तारीफ हो रही है. अक्षय कुमार ने भी एक अर्से बाद कॉमेडी जॉनर फिल्म में एंट्री की है. हालांकि इस फिल्म की कमाई पर स्त्री 2 और वेदा की रिलीज का असर पड़ा है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘खेल खेल में’ में ने रिलीज के पहले दिन 5 करोड़ की कमाई की है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत हेर-फेर हो सकता है.