Sunny Deol: अभिनेता सनी देओल को उनकी दमदार फिल्मों और किरदारों के लिए जाना जाता है, लेकिन फिल्मों से इतर उन्हें प्रकृति के करीब रहना भी बेहद पसंद है। सनी अक्सर ऐसी जगहों पर छुट्टियां बिताते हैं जहां स्वच्छ हवा, पहाड़ों के सुंदर दृश्य, जंगली जानवर और हरियाली हो। हाल ही में, सनी देओल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बर्फीली वादियों में अपनी मां प्रकाश कौर के साथ बर्फ में खेलते हुए और अपने पिता धर्मेंद्र के साथ चाय का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वह झरने, पहाड़ों और खेतों के बीच प्रकृति का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
also read: अब BIGG BOSS देखगें घरवालों का Future,नए सस्पेंस के साथ पहला टीजर आउट
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
अभिनेता सनी देओल ने सोशल मीडिया पर बर्फीली वादियों और हरियाली के बीच बिताए कुछ खास पलों का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ सनी ने लिखा, “मेरी प्रेरणा: जितना हो सके धरती मां के साथ समय बिताना।” वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं, “अच्छा लग रहा है, दुनिया के शीर्ष पर महसूस कर रहा हूं।” इस वीडियो में सनी प्रकृति के करीब रहकर अपनी खुशी और सुकून को जाहिर करते दिख रहे हैं।
धर्मेंद्र के साथ नजर आ रहे हैं सनी देओल
सनी देओल इस वीडियो में बर्फीली वादियों में चाय पीते, जलेबी खाते, पराठे खाते और डांस करते और बर्फ से खेलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सनी देओल अपने पापा धर्मेंद्र के साथ भी दिखाई दिए। दोनों साथ में चाय पी रहे हैं। बर्फीली वादियों के अलावा वह खेतों में टहलते और झरने के पास एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। (Sunny Deol)
बॉबी देओल ने किया कमेंट
इस वीडियो पर अभिनेता सनी देओल के प्रशंसकों ने कई तरह के रिएक्शन दिए हैं। वहीं, उनके भाई बॉबी देओल ने भी वीडियो पर कमेंट करते हुए हार्ट इमोजी शेयर की है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी देओल ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म “लाहौर: 1947” की शूटिंग पूरी की है, जिसे राजकुमार संतोषी ने निर्देशित किया है और आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है। खबरों के मुताबिक, इसके अलावा सनी देओल फिल्म “जट” के लिए भी शूटिंग कर रहे हैं।