Bigg Boss 18: सुपरस्टार सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ टीवी की दुनिया में बेहद पॉपुलर है और इसकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अब यह शो अपने 18वें सीजन के साथ टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस 18 को लेकर कई खबरें सामने आ रही थीं, और अब शो की पहली कंटेस्टेंट का नाम भी फाइनल हो गया है। वह कोई और नहीं बल्कि टीवी की मशहूर अदाकारा निया शर्मा हैं।
also read: हॉरर कॉमेडी Bhool Bhulaiyaa 3 का ट्रेलर इस दिन होगी रिलीज
कई बार मिला बिग बॉस का ऑफर
बिग बॉस 18 में निया शर्मा कंटेस्टेंट के रूप में नजर आएंगी, इस बात का खुलासा रोहित शेट्टी ने किया है। रविवार को ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का फिनाले एपिसोड था, जिसमें निया शर्मा भी शामिल हुई थीं। इसी दौरान रोहित शेट्टी ने बताया कि निया ‘बिग बॉस 18’ की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं। जैसे ही उन्होंने यह घोषणा की, शो में मौजूद अन्य सभी सेलेब्स ने निया को बधाइयां दीं और उत्साह का माहौल बन गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निया शर्मा को इससे पहले भी कई बार सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में जाने का ऑफर मिला है, लेकिन वह हमेशा मना कर दिया करती थीं. हो सकता है कि इस बार निया शर्मा ने शो में पार्टिसिपेट करने का मन बना लिया हो. निया शर्मा हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ्स’ शो में नजर आई थीं. (Bigg Boss 18)
6 अक्टूबर से होगा बिग बॉस 18 का प्रीमियर
सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ का प्रीमियर 6 अक्टूबर, 2024 से होगा. वह तीसरे सीजन से शो को लगातार होस्ट कर रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी शो को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. वैसे मेकर्स ने ऑफिशियली कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी नहीं की है. निया शर्मा के अलावा बाकी कंटेस्टेंट्स के नामों के की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि शिल्पा शिरोडकर, दिग्विजय सिंह राठी, शोएब इब्राहिम, न्यारा बनर्जी, मुस्कान बामने, चाहत पांडे और शहजादा धामी ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बन सकते हैं.