राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

national cinema day पर सिर्फ 99 रुपये में देखें अपनी फेवरेट फिल्म

National Cinema DayImage Source: ARGUS News

National Cinema Day: सिनेमा प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है! अगर आप फिल्मों को सिनेमाहॉल में देखना पसंद करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. नेशनल सिनेमा डे के मौके पर आप अपनी पसंदीदा फिल्म मात्र 99 रुपये में देख सकते हैं. इस साल नेशनल सिनेमा डे 20 सितंबर को मनाया जा रहा है, जबकि पिछले साल 2023 में यह 13 अक्टूबर को मनाया गया था.

मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने इस खास दिन के लिए बड़ा ऐलान किया है, जिसके तहत 20 सितंबर को पूरे देश में सस्ती दरों पर फिल्मों का आनंद लिया जा सकेगा. यह मौका सिनेमा लवर्स के लिए फिल्म देखने का एक बेहतरीन अवसर है, जो उन्हें थिएटर में शानदार अनुभव देगा.

also read: Good News: कुल्लू-मनाली में पर्यटकों के लिए एडवेंचर्स एक्टिविटीज शुरू

केवल 99 रुपये में ऑनलाइन मूवी टिकट

इस ऑफर के तहत पीवीआर हो या फिर सिनेपॉलिस सभी पर आपको 300-400 रुपये में मिलने वाली मूवी टिकट केवल 99 रुपये में मिल जाएगी. इसके अलावा ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आप BOOKMYSHOW,Paytm, INOX CARNIVAL यूज कर सकते हैं, जिसमें आपको सारे ऑफर्स दिख जाएंगे. हालांकि, इसमें भी एक ट्विस्ट छिपा है. दरअसल इनमें 3D, रेक्लाइनर्स और प्रीमियम फॉर्मट शामिल नहीं है.

कैसे मिलेगी 99 रुपये की मूवी टिकट

इसके लिए सबसे पहले आपको ऐप पर जाकर अपनी लोकेशन चुननी होगी। इसके बाद, 20 सितंबर की तारीख को सेलेक्ट करके अपनी पसंदीदा मूवी का चुनाव करें। अगले चरण में “बुक टिकट” ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर अपनी पसंदीदा सीट का चयन करके पेमेंट प्रक्रिया पूरी करें। (National Cinema Day)

बस, इस तरह आपकी सीट बुक हो जाएगी! जानकारी के लिए बता दें कि मूवी टिकट आपको 99 रुपये में ही मिलेगी, लेकिन थिएटर के हिसाब से एक्स्ट्रा चार्ज जैसे टैक्स और हैंडलिंग चार्ज अलग से देना होगा। इस शानदार ऑफर के साथ आप कम दाम में सिनेमाघर का बेहतरीन अनुभव ले सकते हैं।

देख सकते हैं ये मूवीज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’, ‘तुम्बाड़’, ‘गोट’ और ‘द बकिंघम मर्डर्स’ जैसी फिल्में छाई हुई हैं. बता दें कि, सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘युध्रा’ भी 20 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. यही नहीं इसके अलावा कुछ पुरानी क्लासिक फिल्मों को भी दोबारा रिलीज किया गया है.

यहां मिलेगा ऑफर

ये ऑफर PVR, INOX, CINEPOLIS, CARNIVAL, MIRAJ, CITY PRIDE, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, WAVE, M2K, DELITE और भी कई मूवी हॉल स्क्रीन पर मिल सकता है. साथ ही ये थिएटर्स की टर्म्स और कंडीशन पर भी आधारित हो सकता है.

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें