Bhool Bhulaiyaa 3 Cast Fees: अनीस बज़्मी भूल भूलैया की तीसरी सीरीज सेकर आ रहे है. भूल भूलैया के पहले दो पार्ट भी सुपर हिट रहे थे. अनीस बज़्मी द्वारा डायरेक्ट की गई Bhool Bhulaiya 3 से भी यही उम्मीद की जा रही है. Bhool Bhulaiyaa 3 को दिवाली के मौके पर रिलीज किया जा रहा है. भूल भूलैया-3 को लेकर अभी से ही फैंस एक्साइटेड है. 1 नवंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी.
Bhool Bhulaiyaa 3 को अनीस बज़्मी ने डायरेक्ट और टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है. भूल भुलैया 3 का 150 करोड़ के आसपास का बजट बताया जा रहा है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन समेत कई बड़े कलाकार लीड रोल्स में हैं. इन्होंने मोटा पैसा भी लिया होगा. आइए बताते हैं कि किसने-कितनी फीस ली है.
also read: Chhath Puja 2024: कैसे हुई छठ पूजा की शुरुआत? रामायण और महाभारत से जुड़ा इतिहास
1. कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 के लिए अब तक की सबसे बड़ी फीस ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इस फिल्म के लिए 40-45 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. यह खास है क्योंकि भूल भुलैया 2 के लिए उनकी फीस सिर्फ 15 करोड़ रुपये थी. इसका मतलब है कि इस बार उन्हें पिछली फिल्म की तुलना में तीन गुना ज्यादा भुगतान मिला है. (Bhool Bhulaiyaa 3 Cast Fees)
2. तृप्ति डिमरी
एनिमल के बाद से तृप्ति को खूब पहचान मिली. लेकिन कमाल ये है कि उन्हें पैसे इतने नहीं मिले. उनकी फीस 1 करोड़ भी नहीं है. DNA के मुताबिक तृप्ति को सिर्फ 80 लाख रुपए मिले हैं. संभव है भूल भुलैया 3 के लिए जब तृप्ति की कास्टिंग हुई थी, तो उनकी एनिमल रिलीज नहीं हुई होगी.
3. विद्या बालन
विद्या बालन की फीस आपको चौंकाएगी. फिल्म की पूरी कहानी ही उनके कैरेक्टर मंजुलिका पर निर्भर है. इसलिए ही शायद मेकर्स ने उन्हें खूब रुपये दिए हैं. उनकी फीस 8-10 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
4. माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित को भी ठीकठाक फीस दी गई है. उन्होंने भी फिल्म में मंजुलिका का रोल किया है. उनकी फीस इस फिल्म के लिए 5-8 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
5. राजपाल यादव
राजपाल यादव भूल भुलैया की पिछली दोनों फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. लगातार वो तीसरी किश्त में भी नजर आएंगे. इसके लिए उन्होंने 2-3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
1 नवंबर को भूल भुलैया 3 रिलीज होने जा रही है. इसी दिन अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी. दोनों फिल्मों का क्लैश काफी रोचक होने वाला है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है.