Yuvraj Singh Biopic: साल 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम को वन-डे वर्ल्ड कप का खिताब तो जीता दिया लेकिन उसके बाद जिंदगी की जंग में हार गए. साल 2011 के वन-डे वर्ल्ड कप में युवराज सिंह को खून की उल्टियां हुई थी. इसके बाद भी युवी ने बेहतरीन खेला और भारत को वन-डे वर्ल्ड कप जीताकर ही दम लिया. युवराज सिंह को विश्व कप में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब मिला. एक तरफ जहां वह अपनी तरफ से टीम को मैच जिताने की पूरी कोशिश कर रहे थे, तो वहीं, दूसरी ओर उनका शरीर एक अलग ही जंग लड़ रहा था. युवराज सिंह कैंसर जैसी गंभीप बीमारी से पीड़ित थे, लेकिन युवराज सिंह ने कैंसर को मात देकर जिंदगी की असली जंग को जीत ली. अब युवराज सिंह की कहानी पूरी दुनिया बड़े पर्दे पर देखेगी…
also read: IPL 2025: BCCI इस नियम को वापस ले आया तो होगी MS DHONI की IPL में वापसी….
टाइटल और स्टार कास्ट कौन
स्टार क्रिकेटर और कैंसर जैसी बीमारी को मात दे चुके युवराज सिंह की कहानी अब बड़े परदे पर दिखाई जाएगी. हाल ही में युवराज सिंह की बायोपिक का एलान किया गया है. इस बायोपिक को टी-सीरीज के बैनर तले प्रोड्यूसर किया जाएगा. भूषण कुमार और रवि भगचांदका इस बायोपिक को प्रोड्यूस करेंगे. भूषण कुमार और रवि भगचांदका मिलकर युवराज सिंह के जीवन की कहानी दर्शकों के सामने लेकर आएंगे. हालांकि अभी इस बायोपिक के टाइटल का एलान नहीं हुआ है. युवराज सिंह का किरदार परदे पर कौन अदा करेगा, अभी इसे लेकर भी जानकारी सामने नहीं आई है
भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनेगी फिल्म
इस बायोपिक में क्रिकेट जगत में युवराज सिंह के योगदान को दिखाया जाएगा. इसके अलावा कैंसर जैसी बीमारी से जंग की उनकी साहसिक यात्रा की झलक भी दर्शकों को देखने को मिलेगी. युवराज सिंह के फैंस के लिए इस बायोपिक का एलान किसी तोहफे से कम नहीं है. युवराज सिंह के फैंस उनके जीवन की कहानी परदे पर देखने के लिए उत्साहित हैं. साथ ही वे उनकी लीड भूमिका के लिए सितारों के नाम भी सुझा रहे हैं. इस कड़ी में यूजर्स एक्टर प्रभास का नाम बता रहे हैं और कह रहे हैं कि वे इस किरदार के लिए परफेक्ट चुनाव होंगे. वहीं, कुछ एक्टर सवाल कर रहे हैं कि एक्टर कौन होगा? कोई पूछ रहा है, ‘कौन सा एक्टर सही तरह से भूमिका में फिट होगा’?
भूषण कुमार अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले एनिमल, दृश्यम 2, कबीर सिंह, तानाजी जैसी फिल्में लेकर आ चुके हैं। अब उन्होंने युवराज सिंह की बायोपिक के लिए रवि भगचांदका के साथ हाथ मिलाया है. रवि भगचांदका 200 नॉट आउट सिनेमा के बैनर तले इस बायोपिक का सह-निर्माण करेंगे. इससे पहले वे सचिन तेंदुलकर की डॉक्यूमेंट्री ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ प्रोड्यूस कर चुके हैं.