Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में मेकर्स शो की TRP बढ़ाने के लिए कुछ ना कुछ ट्विस्ट लाते ही रहते है. इन दिनों शो की TRP कम ज्यादा हो रही है. हर साल Bigg Boss की TRP आसमान को छूती हा लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है.
इसी बीच बिग बॉस 18 में 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है. Bigg Boss 18 के घर में अब लगेगा हॉटनेस का तड़का. ये 3 वाइल्ड कार्ड हसीनाएं न ही किसी बड़ी एक्ट्रेस हैं और न ही रियलिटी शो की पुरानी कंटेस्टेंट. ये तीनों हसीनाएं सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस और ग्लैमरस अंदाज के लिए मशहूर हैं…
इनकी एंट्री से शो में ग्लैमर का तड़का तो लगेगा ही, साथ ही दर्शकों को ड्रामा और एंटरटेनमेंट का डबल डोज भी मिलने वाला है। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की यह नई तिकड़ी बिग बॉस के घर में क्या नया धमाल मचाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा। (Bigg Boss 18)
तो तैयार हो जाइए, क्योंकि बिग बॉस 18 के इस नए मोड़ के साथ शो का मजा और भी बढ़ने वाला है। आइए जानते हैं कौन हैं ये 3 ग्लैमरस कंटेस्टेंट्स, जो घर में मचाएंगी धमाल!
also read: Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आस्था का महापर्व शुरू होने की तैयारी…
अदिति मिस्त्री
अदिति मिस्त्री खुद को एक स्पोर्ट्स और लाइफस्टाइल मॉडल कहती हैं. वैसे तो उनका नाम फिल्म ‘स्टाइल’ फेम साहिल खान से भी जोड़ा गया था. लेकिन टीवी9 हिंदी डिजिटल से की एक्सक्लूसिव बातचीत में अदिति ने कहा कि वो पिछले 1 साल से साहिल के संपर्क में नहीं हैं. साहिल उनके सिर्फ अच्छे दोस्त थे और साहिल के साथ उनके लिंक अप की खबर में कोई सच्चाई नहीं है.
यामिनी मल्होत्रा
टीवी एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा ने स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार’ में नील भट्ट यानी विराट और सई की ऑनस्क्रीन चाची का किरदार निभाया था. टीवी9 हिंदी से की खास बातचीत में यामिनी मल्होत्रा ने कहा कि वो बिग बॉस के घर में अपना कमाल दिखाने वाली हैं, क्योंकि वो ब्यूटी के साथ अपना ब्रेन (दिमाग) भी शो में लेकर जा रही हैं.
एडिन रोज
दुबई में रहने वाली एडिन रोज खुद को साउथ इंडियन एक्ट्रेस कहती हैं. उन्होंने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर रवि तेजा के साथ काम किया है. एडिन को हिंदी, अरेबिक, तमिल, कन्नड़, मलयालम, कोंकणी के साथ पंजाबी भाषा भी आती हैं.
क्या बढ़ जाएगी शो की टीआरपी?
सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 18 इस बार टीआरपी चार्ट पर कुछ खास धमाल नहीं कर पा रहा है। शो को और रोमांचक बनाने के लिए मेकर्स लगातार नए-नए ट्विस्ट ला रहे हैं। (Bigg Boss 18)
हाल ही में स्प्लिट्सविला फेम दिग्विजय राठी और कशिश को वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए घर में भेजा गया था। उम्मीद थी कि उनकी खट्टी-मीठी नोकझोंक शो में नया ट्विस्ट लाएगी, लेकिन घर के अंदर दोनों ने दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया, जिससे शो में वैसा ड्रामा नहीं दिखा जिसकी उम्मीद थी।
अब मेकर्स ने एक बार फिर शो को दिलचस्प बनाने के लिए 3 नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को लाने का फैसला किया है। इन कंटेस्टेंट्स के आने से शो में ग्लैमर और एंटरटेनमेंट का स्तर बढ़ने की पूरी उम्मीद है।
क्या ये नई वाइल्ड कार्ड एंट्रीज बिग बॉस 18 को टीआरपी के खेल में ऊंचाई पर ले जा पाएंगी? यह देखना रोमांचक होगा। शो के आने वाले एपिसोड्स में कौन-कौन से नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे, इसके लिए बने रहें!