Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु…की केप के साथ Cannes 2025 में दूसरे लुक में छाई ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय एक बार फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी बेमिसाल खूबसूरती और शाही अंदाज़ से सबका दिल जीतती नजर आईं। हर साल की तरह इस बार भी ऐश्वर्या ने साबित कर दिया कि वे ‘कान्स क्वीन’ क्यों कहलाती हैं।
अपने पहले लुक में ऐश्वर्या राय ने सफेद साड़ी के साथ पारंपरिक मांग में सिंदूर सजाकर रॉयल टच दिया, जो रेड कार्पेट पर देखते ही हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गया। उनका दूसरा लुक भी किसी से कम नहीं था। इस लुक में ऐश्वर्या ने ब्लैक गाउन के साथ बनारसी ब्रोकेड से बना खास केप पहना, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
यह केप न केवल उनके ग्लैमरस अंदाज़ को और निखार रहा था, बल्कि भारतीय शिल्पकला और फैशन का एक शानदार उदाहरण भी पेश कर रहा था। आइए जानें, क्या खासियत थी इस खास केप की, जिसने ऐश्वर्या के लुक को बना दिया सबसे खास।

ऐश्वर्या राय का ब्लैक गाउन के साथ खास केप  

विश्व सुंदरी और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपने दूसरे लुक से एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
इस बार उनका पहनावा केवल फैशन स्टेटमेंट नहीं था, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता और कारीगरी का एक अद्भुत संगम था। ऐश्वर्या ने फेमस फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिज़ाइन किया गया एक शानदार ब्लैक स्ट्रैपलेस सेक्विन्ड गाउन पहना, जिसमें उनकी खूबसूरती और गरिमा दोनों ही खूब निखरकर सामने आई।
इस गाउन के साथ ऐश्वर्या राय ने जो सिल्वर बनारसी ब्रोकेड केप कैरी किया, वह उनके पूरे लुक की शान बन गया। यह केप सिर्फ एक फैशन एक्सेसरी नहीं थी, बल्कि इसमें गहराई से भारतीय परंपरा, शिल्पकला और आध्यात्मिकता की झलक देखने को मिली।
वाराणसी की धरती पर हाथ से बुने गए इस खास केप पर संस्कृत भाषा में भगवद गीता का एक अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक श्लोक अंकित किया गया था —
“कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि॥”
इस श्लोक का भावार्थ है कि इंसान का अधिकार केवल कर्म करने में है, फल की चिंता किए बिना उसे अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। यह संदेश केवल भारतीय जीवनदर्शन की गहराई को दर्शाता है, बल्कि ऐश्वर्या के इस अंदाज ने उसे ग्लोबल लेवल पर प्रस्तुत भी किया।
गौरव गुप्ता ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में यह खुलासा किया कि इस केप पर यह श्लोक बेहद बारीकी से, हाथों से बुना गया था। सिल्वर रंग की बनारसी ब्रोकेड में सोना, चांदी, चारकोल और माइक्रो ग्लास क्रिस्टल्स की बारीक कढ़ाई की गई थी, जो इस पूरे पहनावे को एक दिव्य और शाही रूप प्रदान करती है।
ऐश्वर्या राय बच्चन का यह लुक न केवल फैशन के दृष्टिकोण से लाजवाब था, बल्कि इसने यह भी दिखाया कि किस तरह भारतीय परंपरा और आधुनिकता का संगम एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भी संभव है।
इस खास अंदाज में ऐश्वर्या ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक स्टाइल आइकन ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की सांस्कृतिक प्रतिनिधि भी हैं।

ऐश्वर्या राय का कान्स लुक एक बार फिर बना चर्चा का विषय

ऐश्वर्या राय का ओवरऑल लुक इस बार बेहद जबरदस्त और स्टाइलिश नजर आया। जूलरी की बात करें तो उन्होंने ट्रेडिशनल हेवी नेकलेस को छोड़कर एक मॉडर्न ट्विस्ट अपनाया और कई खूबसूरत अंगूठियां पहनीं। इनमें उनकी सिग्नेचर इनवर्टेड ‘V’ वेडिंग रिंग और एक जोड़ी स्टेटमेंट इयररिंग्स खास तौर पर ध्यान खींचती नजर आईं।
हेयरस्टाइल की बात करें तो ऐश्वर्या राय ने इस बार अपने सिग्नेचर स्लिक, मिडल-पार्टेड हेयर को छोड़कर एक रिलैक्स्ड, साइड-पार्टेड बीची वेव्स लुक अपनाया, जो उनके चेहरे के फीचर्स को और भी निखार रहा था। उन्होंने अपने होंठों को बोल्ड रेड लिपशेड के साथ हाईलाइट किया, जबकि मिनिमल मेकअप ने उनके पूरे लुक को एक रॉयल और एलीगेंट टच दिया।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब ऐश्वर्या राय ने अपने कान्स रेड कार्पेट अपीयरेंस के लिए डिजाइनर गौरव गुप्ता को चुना हो। इससे पहले 2022 में भी उन्होंने गौरव गुप्ता का डिज़ाइन किया हुआ एक शानदार लैवेंडर गाउन पहना था, जिसमें वह कान्स के प्रेस्टिजियस फिल्म फेस्टिवल में चार चांद लगाती नजर आई थीं।
also read: लग्जरी कार छोड़ ऑटो-रिक्शा में बैठीं ईशा देओल
pic credit- GROK 
Exit mobile version