Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Bhool Bhulaiya 3 का टाइटल सॉन्ग हरे राम-हरे कृष्णा नए फ्लेवर के साथ रिलीज

bhool bhulaiyaa 3 title track

bhool bhulaiyaa 3 title track: 1 नवंबर को फिल्म भूल भुलैया 3 रिलीज होने जा रही है. रिलीज से पहले भूल भुलैया 3 के ट्रैलर और टाइटल सॉन्ग रिलीज हो चुका है. भूल भुलैया 3 के ट्रैलर को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. अब हाल ही में भूल भुलैया का टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ है. दिसे सुनकर एक बार तो झूमने का मन कर जाता है. भूल भुलैया का टाइटल ट्रैक पहले पार्ट से ही फेमस है. ट्रैलर के बाद बस टाइटल ट्रैक का ही इंतजार था.

भूल भुलैया 3 का टाइटल सॉन्ग रिलीज हो चुका है, जिसमें इस बार काफी नया ट्विस्ट देखने को मिला है. इस गाने को दिलजीत दोसांझ और नीरज श्रीधर ने गाया है, जबकि इंटरनेशनल स्टार पिटबुल का रैप भी जोड़ा गया है. सॉन्ग में तीनों की आवाज के साथ कार्तिक आर्यन का जबरदस्त डांस भी देखने को मिला.

गौरतलब है कि पिटबुल पहले भी गुरु रंधावा के गाने स्लोली स्लोली में रैप कर चुके हैं. इसके अलावा, मेकर्स ने इस गाने में सोशल मीडिया पर वायरल हुए मीम हे हरि राम, कृष्ण जगन्नाथम को भी शामिल किया है, जिससे ट्रैक को और भी मजेदार बना दिया गया है. (bhool bhulaiyaa 3 title track) 

also read: Bhool Bhulaiya 3 में कार्तिक आर्यन की फीस सुन उड़ जाएंगे होश…

डरावने सीन्स के नाम पर कुछ नहीं

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. 3 मिनट 50 सेकंड के इस ट्रेलर में आपको कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा. लेकिन, अगर आप डरावने सीन्स का इंतजार कर रहे थे, तो शायद आपको निराशा हाथ लग सकती है. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत सिंहासन की बात से शुरू होती है. इसके बाद सभी किरदारों की एंट्री दिखाई गई है. कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा बने हैं, जो उस भूतिया हवेली से भूत को भगाने और कुछ अनसुलझे राज को सुलझाते दिखेंगे.

भूल भुलैया 3 के ट्रेलर में विद्या बालन एक बार फिर से मंजुलिका के अवतार में वापसी करती नजर आ रही हैं, और इस बार उनका किरदार पहले से भी ज्यादा खौफनाक दिखाया गया है. हालांकि, सबसे बड़ा सरप्राइज तब सामने आता है, जब माधुरी दीक्षित भी मंजुलिका बनकर एंट्री करती हैं. फिल्म में रूह बाबा और तृप्ति डिमरी के बीच लव केमेस्ट्री देखने को मिलती है, जो कहानी में एक रोमांटिक एंगल जोड़ती है.

कॉमेडी ने बिगाड़ा हॉरर का मजा

फिल्म में स्टारकास्ट काफी बड़ी है. लेकिन किसी भी किरदार की हॉरर एक्टिंग में वो दम नहीं दिखा, जिसकी फैंस को उम्मीद होगी। ट्रेलर में कार्तिक आर्यन ने हर हाल में कॉमेडी करने की कोशिश की है. लेकिन ज्यादा कॉमेडी ने ट्रेलर से हॉरर एंगल को ही मिटा दिया. मंजुलिका के किरदार में फैंस को विद्या बालन से काफी उम्मीद होगी. लेकिन उनके हॉरर अंदाज में भी कमी दिखाई दी है.

दो-दो मंजुलिका ने क्रिएट किया कंफ्यूजन

ट्रेलर में विद्या बालन के अलावा माधुरी दीक्षित भी मंजुलिका बनी नजर आई हैं. दोनों के बीच कुछ लड़ाई के सीन्स को भी दिखाया गया है, जिसे देखकर लगता है कि एक बार फिर फिल्म में दोनों मंजुलिका एक-दूसरे से अपना कोई पुराना बदला लेंगी. जिनकी मदद कार्तिक आर्यन करेंगे. जैसे कि भूल भुलैया-2 में दिखाया गया था.

Exit mobile version