Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया 3 ने रिलीज से पहले तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें कैसे…

Bhool Bhulaiyaa 3

Bhool Bhulaiyaa 3: इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फ्रेंचाइजी फिल्मों, ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।

दोनों फिल्मों की रिलीज में अब केवल दो दिन बचे हैं, और मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच अधिकतम स्क्रीन प्राप्त करने के लिए खींचतान जारी है।

इस बीच, कुछ स्थानों पर दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, और लोग पहले से ही टिकट बुक कर रहे हैं। दोनों फिल्मों को लेकर जबरदस्त उत्साह है, और ये 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं।

एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स पर नजर डालें, तो आइए जानते हैं कि प्री-टिकट सेल की दौड़ में कौन सी फिल्म आगे है। (Bhool Bhulaiyaa 3) 

also read: दिल को छू जाएगी अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्‍म ‘विजय 69’

कौन किस से आगे….(Bhool Bhulaiyaa 3) 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक भूल भुलैया 3 के अब तक 1790 शो हो बुक चुके हैं और 28 हजार 454 टिकटें बिक चुकी हैं
वहीं एडवांस बुकिंग में फिल्म ने अब तक 72 लाख रुपये की कमाई कर ली है.
वहीं रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन की प्री टिकट सेल सोमवार शाम को चुनिंदा स्क्रीनों के लिए शुरू हो गई.
सैकनिल्क के मुताबिक इस फिल्म के अब तक केवल 403 शो बुक हुए हैं
फिल्म की 2 हजार 546 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है.
इसी के साथ फिल्म ने रिलीज से पहले 8.99 लाख रुपये की कमाई कर ली है.

भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन स्टार कास्ट

बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ की एडवांस बुकिंग केवल चुनिंदा पीवीआर-आईएनओएक्स प्रॉपर्टीज के साथ-साथ कुछ इंडिपेंडेंट स्क्रीन पर खुली हैं.

वहीं कार्तिक आर्यन स्टारर हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ के लिए एडवांस बुकिंग चुनिंदा इंडिपेंडेट सिंगल स्क्रीन के लिए शुरू हुई है.

सिंघम अगेन की स्टार कास्ट की बात करें तो रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर लीड रोल में हैं. वहीं फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ जैसे कई कलाकार स्पेशल कैमियो में नजर आएंगें.

फिल्म में अर्जुन कपूर ने विलेन का किरदार निभाया है. वहीं अनीज़ बज़्मी द्वारा निर्देशित भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन ने लीड रोल प्ले किया है. (Bhool Bhulaiyaa 3) 

कार्तिक फिल्म में अपने रूह बाबा के किरदार को दोहराते नजर आएंगें. फिल्म में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव ने अहम रोल प्ले किया है.

Exit mobile version