Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बोखौफ टाइगर! बिगबॉस 18 के सेट पर Singham के साथ दिवाली मनाएंगे सलमान खान

bigg boss 18 salman khan

bigg boss 18 salman khan: सलमान खान पर इस वक्त जान का खतरा मंडरा रहा है. हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है. अब जहां भी सलमान जाते हैं, उनके साथ 50 से 60 लोगों की सुरक्षा टीम होती है, जिसमें 8-9 पुलिस अफसर, एक कमांडो और 50 से 54 प्राइवेट बॉडीगार्ड शामिल हैं.

पिछले हफ्ते कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के कारण सलमान कुछ हफ्तों के लिए बिग बॉस का शूट कैंसिल कर सकते हैं. लेकिन सलमान ने 18 अक्टूबर, शुक्रवार को ‘वीकेंड का वार’ की शूटिंग कर यह साफ कर दिया कि वे धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. साथ ही उन्होंने कलर्स की टीम के साथ मिलकर दिवाली की खास प्लानिंग भी की है.

also read: IPL Retention 2025: क्या संजू सैमसन बनेंगे राजस्थान रॉयल्स की पहली पसंद,जानें वजह…

सिंघम के साथ दीवाली सेलिब्रेशन

आमतौर पर सलमान खान दीवाली अपने परिवार के साथ ही मनाते है. सलमान खान धमकियों के बावजूद इस बार बिग बॉस के लिए दिवाली स्पेशल एपिसोड की शूटिंग करेंगे. इस खास एपिसोड में वे रोहित शेट्टी और ‘सिंघम’ अजय देवगन के साथ बिगबॉस के सेट पर दिवाली का जश्न मनाएंगे. दरअसल, रोहित शेट्टी और अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म सिंघम अगेन के प्रमोशन के लिए शो में आ रहे हैं. खास बात ये है कि सलमान भी इस फिल्म में कैमियो कर रहे हैं. शूटिंग पूरी सुरक्षा में होगी, लेकिन भाईजान सुनिश्चित करेंगे कि इस दिवाली पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो (bigg boss 18 salman khan)

किस तरह से दिवाली मनाते हैं सलमान खान

सलमान खान आमतौर पर दिवाली का त्योहार अपने परिवार के साथ मनाते हैं. अर्पिता की शादी के बाद से ईद और दिवाली जैसी खास पार्टीज अक्सर उनकी बहन अर्पिता के घर पर ही होती हैं. खान परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, त्योहार के दिन खान परिवार बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में साथ मिलकर लंच करता है, और शाम को बॉलीवुड के तमाम सेलेब्रिटीज अर्पिता के घर होने वाली भव्य पार्टी में शामिल होते हैं. इस बार अर्पिता और आयुष के मुंबई के टाउन इलाके में शिफ्ट होने के बाद, क्या वे इस दिवाली फिर से सेलेब्रिटी पार्टी होस्ट करेंगे या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा.

Exit mobile version