Bollywood Karwa Chauth Celebration: इस साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए करवा चौथ का त्योहार बेहद खास रहा। अनिल कपूर ने करवा चौथ की पार्टी आयोजित की, जिसमें कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ ने शिरकत की और सबने मिलकर इस खास दिन को धूमधाम से सेलिब्रेट किया। वहीं, कुछ अभिनेत्रियों ने अपने-अपने घरों में पति और परिवार के साथ करवा चौथ का त्योहार मनाया।
करवा चौथ 2024 कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और रवीना टंडन समेत कई एक्ट्रेसेज़ के लिए यादगार रहा। इस साल सोनाक्षी सिन्हा, कृति खरबंदा और रकुल प्रीत सिंह ने पहली बार करवा चौथ का व्रत रखा और इसे पूरे उत्साह से मनाया। प्रियंका चोपड़ा का व्रत निक जोनस ने उन्हें पानी पिलाकर पूरा करवाया, जबकि कैटरीना कैफ ने अपनी सास का आशीर्वाद लेकर इस दिन को और खास बनाया। बॉलीवुड की अभिनेत्रियों ने अपने-अपने अंदाज में करवा चौथ का जश्न इस तरह मनाया…..
also read: शूटिंग के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन और पर्यटकों का दिल जीतता राजस्थान का यह शहर
प्रियंका चोपड़ा का व्रत
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर करवा चौथ सेलिब्रेशन की तीन खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं। पहली तस्वीर में निक जोनस उन्हें व्रत खोलने के लिए पानी पिलाते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में प्रियंका एक ग्रीटिंग कार्ड पढ़ती दिख रही हैं, जिससे उनकी खुशी झलक रही है। तीसरी तस्वीर में वह निक के साथ पोज देती हुईं अपने हाथों में रची हुई मेहंदी को फ्लॉन्ट कर रही हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)
16 शृंगार में शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी पूरे 16 शृंगार कर पति राज कुंद्रा को छन्नी से देखती हुईं नजर आईं. इसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. छन्नी के पीछे से राज मुस्कुराते हुए दिखे. दोनों अनिल कपूर की करवा चौथ पार्टी में भी शामिल हुए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
रवीना टंडन
वहीं, रवीना टंडन ने भी करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में वह पूजा की थाली के साथ दिखीं. वह अपने घर में करवा चौथ सेलिब्रेट करने के बाद अनिल कपूर की करवा चौथ पार्टी में शामिल हुईं और कपूर फैमिली की महिलाओं के साथ फोटो के लिए पोज दिए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
कैटरीना कैफ का यूनिक सेलिब्रेशन
कैटरीना कैफ ने करवा चौथ के खास मौके पर कई तस्वीरें साझा कीं। इनमें से एक तस्वीर में वह अपनी सास का आशीर्वाद लेते हुए नजर आईं। इसके बाद, उन्होंने पति विक्की कौशल और सास-ससुर के साथ फोटो के लिए पोज दिया। इस मौके पर गुलाबी साड़ी में कैटरीना बेहद खूबसूरत और आकर्षक दिखीं। उनकी तस्वीरों में परिवार का प्यार और खुशियां झलक रही हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)
रकुल प्रीत और सोनाक्षी का पहला करवा चौथ
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपना पहला करवा चौथ मनाया, जो उनके लिए खास रहा। हालांकि रकुल अपनी पीठ की इंजरी से जूझ रही हैं, फिर भी उन्होंने व्रत रखा। जैकी ने भी रकुल के समर्थन में उनके लिए व्रत रखा। दोनों ने खुशी-खुशी शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया।
वहीं, सोनाक्षी सिन्हा ने भी शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ मनाया। हालांकि उन्होंने इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा नहीं कीं, लेकिन बताया कि उनके लिए जहीर इकबाल ने भी व्रत रखा है। इस मौके का वीडियो भी उन्होंने शेयर किया, जिसमें उनके प्यार और समर्थन की झलक दिखाई दे रही है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)