Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बेटी कावेरी के डेब्यू पर भावुक हुए शेखर कपूर

Cannes May 17 (ANI): Filmmaker Shekhar Kapur at the Cannes Film Festival, in Cannes on Tuesday. (ANI Photo/ANI Pics Service)

Shekhar Kapur : निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर की बेटी कावेरी कपूर ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ फिल्म के साथ बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं। इस मौके पर कपूर भावुक नजर आए। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने बेटी के बड़े होने पर बेहद खूबसूरत बात कही। 

इंस्टाग्राम पर कावेरी की हालिया रिलीज फिल्म के एक क्लिप को शेयर करते हुए शेखर कपूर ने कैप्शन में अपने दिल की बात कही। उन्होंने लिखा, “वह (कावेरी) अभी कुछ समय पहले तक बच्ची ही थी। वो कब बड़ी हो गई पता ही नहीं चला। या फिर बतौर पिता मैं इसे स्वीकार नहीं कर पाया। (Shekhar Kapur)

कुणाल कोहली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ में कावेरी के साथ अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी मुख्य भूमिका में हैं।

हाल ही में कावेरी कपूर ने बॉलीवुड डेब्यू पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा, “‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ फिल्म में एक नए अभिनेता के रूप में काम करना सपने के सच होने जैसा है। 

Also Read : धामी कैबिनेट ने सख्त भू-कानून को दी मंजूरी

कुणाल कोहली ने काम के दौरान सपोर्ट करने के साथ मेरा मार्गदर्शन भी किया। इससे मेरा एक कलाकार के रूप में रास्ता और सफर आसान बन गया। उनकी सलाह करियर में मेरी आगे भी मदद करेगी।

अपने सह-कलाकार वर्धन पुरी की तारीफ करते हुए कावेरी कपूर ने कहा, “शूटिंग के शुरुआती दिनों में ही वर्धन और मैं सबसे अच्छे दोस्त बन गए थे और उन्होंने एक कलाकार के रूप में डेब्यू करने पर आने वाली कुछ चुनौतियों को लेकर मेरी मदद की।

कावेरी कपूर ने आगे कहा इस फिल्म में काम के दौरान मैंने काफी अच्छा समय बिताया। दिन लंबे थे और कड़ी मेहनत थी, लेकिन यह काम जैसा नहीं लगा, हमने खूब मजे किए। जब हमने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी तो मैं बहुत दुखी थी। मैं इस पूरे अनुभव के लिए बहुत आभारी हूं, इसने मेरे जीवन की दिशा को बदल दिया। (Shekhar Kapur)

यूके की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ बॉबी (कावेरी कपूर) और ऋषि (वर्धन पुरी) के सफर को पर्दे पर उतारती है, जो एक-दूसरे के प्यार में पड़ने के बाद ऐसी परिस्थितियों में पड़ जाते हैं, जो मुश्किल भरी होती हैं।

‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ का प्रीमियर 11 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हुआ।

Exit mobile version