Bigg Boss 18 Winner : रियलिटी शो ‘Bigg Boss 18’ का समापन बेहद रोमांचक रहा, बिग बॉस 18 का खिताब करणवीर मेहरा ने अपने नाम कर लिया है। पहले से ही उन्हें शो का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। फिनाले में उन्होंने विवियन डीसेना को हराकर शानदार जीत दर्ज की। करण ने दर्शकों के सबसे ज्यादा वोट पाकर ट्रॉफी जीती। उनकी जीत के पीछे 5 प्रमुख खूबियां रही हैं, तो आइये जानते है उन खूबियों के बारे में…
1. गेम में चालाकी और समझदारी
करणवीर ने बिग बॉस 18 में अपनी हर चाल समझदारी और चालाकी से चली। उन्होंने हर टास्क को पूरी ईमानदारी से निभाया और जहां चतुराई की जरूरत पड़ी, वहां इसे बखूबी दिखाया।
2. अपनों के लिए स्टैंड लेना
Karanveer ने सलमान खान के सामने कहा था कि बिग बॉस के रिश्तों को वह संभालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने हमेशा अपने करीबियों, जैसे चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर, का साथ दिया और उनके लिए मजबूती से खड़े रहे।
3. धोखा खाने के बाद भी दोस्ती निभाई
आपको बता दें कि करण और शिल्पा की दोस्ती शो का चर्चित मुद्दा रही। शिल्पा ने करण को नॉमिनेट किया और टास्क के दौरान धोखा दिया, लेकिन करण ने इन सबके बावजूद उनके साथ दोस्ती निभाई।
4. दूसरों को मौका देना
Mehra पर “महान होने का सर्टिफिकेट” देने का आरोप लगा, लेकिन उन्होंने कई बार खुद को पीछे रखकर दूसरों को आगे बढ़ने का मौका दिया। टिकट टू फिनाले टास्क में उन्होंने चुम दरांग के लिए खेला, जो उनकी उदारता को दिखाता है।
5. सही को सराहा, गलत को टोक दिया
करण ने टास्क के दौरान हर कंटेस्टेंट के प्रदर्शन को सराहा। उन्होंने न सिर्फ अपने ग्रुप के लोगों की तारीफ की, बल्कि गलतियों पर सभी को टोकने से भी पीछे नहीं हटे।
Read more: बिग बॉस के लाडले को हराकर करणवीर मेहरा बने Bigg Boss 18 के विनर