Alia Bhatt Christmas dress: क्रिसमस के मौके पर आलिया भट्ट एक नहीं बल्कि 2-2 खूबसूरत अवतारों में नजर आईं। यूं तो आलिया हमेशा ही मिनिमम मेकअप और फैशन को प्रमोट करते हुए नजर आती हैं। लेकिन क्रिसमस के मौके पर एक्ट्रेस 2 लुक्स में दिखाई दीं और उनके ये दोनों ही कीमत के मामले में एक-दूसरे से बिलकुल अलग थे।
कपूर फैमली के सालाना लंच में आलिया रेड कलर की मैक्सी ड्रेस में पहुंचीं। वहीं क्रिसमस ईव पर एक्ट्रेस पति रणबीर कपूर, सास नीतू कपूर, बहन शाहीन भट्ट और मां सोनी राज़दान के साथ नजर आईं। आलिया ने अपनी इस पार्टी की तस्वीरें Instagram पर शेयर की हैं।
क्रिसमस पर बेहद खूबसूरत दिखीं आलिया
आलिया का क्रिसमस 2024 लुक बेहद खास रहा। नाजुक सिलोएट मिडी ड्रेस में नजर आईं। इस ड्रेस के कंधे पर सिल्वर क्रिस्टल-एंब्रॉयडर्ड फेदर डिटेलिंग थी। आलिया का ये ड्रीमी वाइट ऑफ शॉल्डर रोमांटिक ड्रेस डेविड कोमा ने डिजाइन किया। उनकी इस ड्रेस की कीमत ₹1.41 लाख है। हालांकि ये कीमत वेबसाइट पर 40 प्रतिशत की छूट के साथ बिक रही है।
इस क्रिसमस पर कलरफुल मैक्सिमलिस्ट लुक्स के बजाए एक्ट्रेस ने मिनिमल स्टाइल को चुना। कपूर खानदान के लंच में एक्ट्रेस रेड कलर की ड्रेस में नजर आईं। आलिया ने Summer Somewhere ब्रांड का ये खूबसूरत रेड ड्रेस पहना। क्रिसमस के दिन का आलिया का ये दूसरा ड्रेस 100% लिनिन से बना था, जिसमें कॉटन की लाइनिंग लगी है।
read more: जान्हवी की पायजामा पार्टी में शामिल हुए कई सितारे
डीप V नेकलाइन के साथ आए इस ड्रेस के आगे एक खूबसूरत गुलाब बना था और इसका बैक बटरफ्लाई लुक में था। आलिया के इस रेड ड्रेस की कीमत 6,590 रुपए है। क्रिसमस के इस मौके पर आलिया ने इस पार्टी की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो अपनी फैमली के साथ नजर आ रही हैं।
read more: Pushpa 2 BO Collection: Pushpa 2 का बेबी जॉन के लिए खास मैसेज, मैं झुकेगा नहीं साला…