Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Pushpa 2: रिलीज के कुछ घंटों बाद ऑनलाइन लीक हुई पुष्पा 2, मोबाइल पर आई पूरी फिल्म

Pushpa 2

Pushpa 2: आज यानी 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2: द रूल रिलीज हो गई है। 2021 की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा: द राइज़ का सीक्वल दर्शकों को पुष्पा राज की रोमांचक दुनिया में ले जाएगा, जो एक कुली से लाल चंदन की तस्करी के कारोबार का बादशाह बन जाता है।

पुष्पा राज के किरदार के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले अल्लू अर्जुन इस बार भी कमाल का प्रदर्शन करने वाले हैं। रश्मिका मंदाना भी पुष्पा की पत्नी श्रीवल्ली के किरदार में वापसी कर रही हैं। पुष्पा 2 के सिनेमाघरों में हिट होने के कुछ ही घंटों बाद, फिल्म पायरेसी साइटों पर ऑनलाइन लीक हो गई है।

read more: Neha Kakkar का गाना सुनकर भड़के अनु मलिक, बोले- मारूं थप्पड़…

बता दें कि ये फिल्म पहली फिल्म की रिलीज के 3 साल बाद बड़े पर्दे पर उतरी है। ऐसे में फिल्म का स्वागत भी बहुत धूमधाम से हो रहा है। सिनेमाघरों से लेकर सोशल मीडिया तक, लोग इस फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे हैं। खबर के मुताबिक, फिल्म ने सुबह 8 बजे तक 21.04 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।

ऑनलाइन लीक हुई Pushpa 2

‘पुष्पाराज’ रियल फायर हैं, ये एक बार फिर से अल्लू अर्जुन ने साबित कर दिया है। ‘पुष्पा द राइज’ की रिलीज के बाद 3 साल से फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। जहां लोग बड़ी संख्या में पहले ही दिन फिल्म के देखने के लिए पहुंचने वाले हैं। वहीं, ‘पुष्पा 2’ के रिलीज के कुछ घंटों के अंदर ही फिल्म पायरेसी प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।

कहा लीक हुई Pushpa 2

खबर के मुताबिक पुष्पा 2: द रूल” फिल्म पाइरेसी का शिकार हो गई है। ये फिल्म कई पाइरेसी वेबसाइट्स पर लीक हो चुकी है। फिल्म को Ibomma, Movierulz, Tamilrockers, Filmyzilla, TamilYogi, Tamilblasters, Bolly4u, Jaisha Moviez, 9xmovies और Moviesda जैसी जगहों पर देखा गया है।

read more: Pushpa 2 की एडवांस बुकिंग में धमाका, छप्परफाड़ कमाई से RRR को पछाड़ रचा नया इतिहास

Exit mobile version