Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अविका गौर ने बताया कि वो कहां करेंगी अपना बर्थडे सेलिब्रेट ?

Avika Gaur :- एक्ट्रेस अविका गोर, जो शुक्रवार को 26 साल की हो जाएंगी, दो अलग-अलग सेटों पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी। मैं दो प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रही हूं, इसलिए अपनी यूनिट के साथ दो अलग-अलग सेट पर बर्थडे सेलिब्रेट करुंगी। यह पहले के बर्थडे से ज्यादा एक्साइटेड होने वाला है। पहले मैं एकदम चिल रहती थी और परिवार और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करती थी। इस बार मैं अपने काम पर ज्यादा फोकस करूंगी और हर शॉट में अपना बेस्ट दूंगी। वह हर साल जन्मदिन मनाती हैं और जितना संभव हो उतना समय परिवार के साथ बिताती हैं। उन्होंने कहा, मैं हर साल ऐसा करने की कोशिश करती हूं। अगर मैं अपने परिवार के साथ नहीं हूं तो मैं उनके साथ एक घंटे की वीडियो कॉल पर रहती हूं।

 मैं दो मिनट के इंस्टेंट नूडल्स की शौकीन हूं इसलिए मेरा केक कभी चॉकलेट या ब्लैक फॉरेस्ट केक नहीं होता है, मेरा केक हमेशा मैगी केक होता है इसलिए मैं कई सालों से यही कर रही हूं। उन्होंने कहा कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। अपने सबसे यादगार जन्मदिनों में से एक को साझा करते हुए उन्होंने कहा, हर कोई हमेशा बहुत खास होता है और हर जन्मदिन हमेशा पिछली बार से अलग होता है। मैं किसी एक को नहीं चुन सकती। मैं इसका इंतजार कर रही हूं क्योंकि खासकर 1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट्स की हिट घोषणा के बाद यह और भी खास होने जा रहा है। मैं निश्चित रूप से अपने काम के बारे में ज्यादा अच्छा महसूस कर रहा हूं और यह सेलिब्रेशन लंबे समय तक जारी रहेगा। फिल्म के लिए मिल रही शानदार प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा, यह मेरे दर्शकों से मुझे मिला अब तक का सबसे बड़ा उपहार है और मैं इसके लिए वास्तव में आभारी हूं और यह हमेशा खास रहेगा। (आईएएनएस)

Exit mobile version