Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली में फिल्म प्रोजेक्ट ‘थामा’ की शूटिंग करेंगे आयुष्मान खुराना

Ayushmann Khurrana

Ayushmann Khurrana:  बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) हॉली डे मूड से बाहर निकल काम पर लौटने को तैयार हैं।

जल्द वो अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘थामा’ की शूटिंग में व्यस्त दिखेंगे। फिल्म का ये दूसरा शेड्यूल है। आयुष्मान अगले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी में शूटिंग शुरू करेंगे, जो जनवरी के फर्स्ट हाफ तक चलेगी।

फिल्म ‘थामा’ एक ‘खूनी प्रेम कहानी’ पर आधारित बताई जा रही है। यह मैडॉक की ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के अलावा परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं।

इस फिल्म को ‘मुंज्या’ फेम आदित्य सरपोतदार डायरेक्ट कर रहे है और इसे नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने लिखा है।

इसके अलावा दिनेश विजन और अमर कौशिक इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। 2025 आयुष्मान के लिए एक बिजी साल है।

इस साल उनकी दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें से एक ‘थामा’ है, जो दीपावाली पर रिलीज होगी।

इसके अलावा दूसरी फिल्म धर्मा और सिख्या प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही एक एक्शन थ्रिलर है, जिसके नाम का अब तक खुलासा नहीं हुआ है।

Also Read : हश मनी केस: ट्रंप को सुनाई जाएगी सजा लेकिन नहीं जाना पड़ेगा जेल

सूत्रों के अनुसार, वह दो फिल्मों की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं। एक सूरज बड़जात्या के साथ होगी, जो दिल छूने वाला पारिवारिक ड्रामा है और दूसरी समीर सक्सेना के साथ होगी, जिसे यशराज फिल्म्स और पोशम पा पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जाएगा।

आयुष्मान खुराना को हाल ही में 22वें अनफॉरगेटेबल गाला में ‘फ्यूचर लीडर फॉर वन एशिया’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उन्होंने कहा था उन्हें गर्व है कि भारतीय सिनेमा आखिरकार विभिन्न संस्कृतियों और भाषाओं के बीच अपनी पहुंच बना रहा है।

एक्टर ने कहा कि उन्हें सिनेमा की शक्ति पर विश्वास है, जो सभी को प्रभावित करती है और उन्हें भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) को ऐसा करते हुए देखकर बहुत अच्छा लगता है।

एक्टर को चीनी-अमेरिकी अभिनेत्री जोन चेन के साथ समारोह में सम्मानित किया गया था, जो ऑस्कर अकादमी पुरस्कार की जज भी हैं, जिन्होंने नौ अकादमी पुरस्कार जीते हैं।

Exit mobile version