Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सोनाक्षी-जहीर के कमरे तक पहुंचा बब्बर शेर, दहाड़ सुन खुली कपल की नींद, वीडियो वायरल

Sonakshi-Zaheer's room

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने Husband जहीर इकबाल संग शादी के बाद के दिनों को खुलकर इन्जॉय कर रही है बीती 23 जून 2024 को शादी रचाने के बाद सोनाक्षी सिन्हा दो बार हनीमून पर जा चुकी हैं। वहीं, हनीमून के बाद से सोनाक्षी और जहीर बार-बार वेकेशन पर इन्जॉय करने पहुंच जाते हैं।

सोनाक्षी ने ऑस्ट्रेलिया में पति संग भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट का लुत्फ भी उठाया था। फिलहाल सोनाक्षी अपने पति के साथ कैनबरा में न्यू ईयर सेलिब्रेशन मनाने पहुंची हैं। यहां वह एक ग्लास रूम में थे और अचानक बब्बर शेर आ गया। वहीं, सोनाक्षी और जहीर ने इस वीडियो को शेयर किया है।

आपको बता दें कि सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ग्लास हाउस में दिख रहे हैं और बाहर बब्बर शेर दहाड़ रहा है। जहीर ने इस नजारे को अपने फोन में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में कपल ने लिखा है, आज की अलार्म घड़ी.. और सुबह 6 बजे। अब कपल का शेर वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो है। इसके अलावा कपल ने अपने कांच के घर के बाहर शेर और शेरनी के खेलने का भी वीडियो शेयर किया है।

read more: फैमिली संग समंदर किनारे खूबसूरत समय बिताते नजर आए विक्की और कैटरीना

इस वीडियो को शेयर कर कपल ने लिखा है, इन दो के साथ। इस वीडियो के बैकग्राउंड में द लायन स्पील्स गाना बज रहा है। कपल की ग्लास रूम से अपनी खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है। वहीं, ग्लास रूम के बाहर शेर आराम कर रहा है। इसी के साथ जहीर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर और शेयर की है कि जिसमें दोनों टाइगर के साथ दिख रहे हैं।

read more: मनीषा कोइराला को खुद पर क्यों आई हंसी

Exit mobile version