Baby John: वरुण धवन की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बेबी जॉन’ क्रिसमस के अवसर पर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कलीस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का निर्माण एटली ने किया है। फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव की अहम भूमिका है। वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ विजय थलपति और समांथा की ‘थेरी’ का रीमेक है। अगर आप को शंकर, एटली जैसे तमिल डायरेक्टर्स की फिल्में पसंद हैं, तो ‘बेबी जॉन’ आपको पसंद आएगी। क्योंकि ‘बेबी जॉन’ बॉलीवुड के एक्टर के साथ बनाई गई साउथ स्टाइल मसाला फिल्म है।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी एक्शन, इमोशन और सामाजिक संदेश के ताने-बाने पर आधारित है। वरुण धवन ने बेबी जॉन का किरदार निभाया है, जो अपनी बेटी खुशी के लिए हर मुश्किल का सामना करता है। कहानी महिलाओं की सुरक्षा और बाल तस्करी जैसे मुद्दों को छूती है। फिल्म में दिखाया गया है कि जॉन उर्फ DCP सत्या वर्मा(वरुण धवन) अपने पास्ट को छुपाते हुए केरला में अपनी बेटी खुशी के साथ खुशनुमा जिंदगी जी रहा है।
जॉन एक बेकरी चलाता है उसे उसकी बेटी खुशी बेबी के नाम से पुकारती है, लेकिन इसी बीच जॉन की पिछली जिंदगी एक बार फिर उसके वर्तमान पर हावी होने लगती है, जब खतरनाक विलेन नाना जी( Jackie Shroff) के गुर्गों के चंगुल से मासूम बच्चियों को बचाने में कामयाब हो जाता है। कैसे नाना के खतरनाक मंसूबों से जॉन खुद को और अपनी बेटी को बचा पता है फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।
स्टारकास्ट की एक्टिंग कैसी है?
वरुण धवन ने अपने करियर का एक नया अंदाज दिखाया है। उनका इमोशनल और एक्शन पैक्ड परफॉर्मेंस बेहतरीन है। कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी ने अपने किरदारों में गहराई दिखाई है। कीर्ति का ग्रेस और वामिका की ईमानदारी फिल्म को मजबूत बनाती है। फिल्म में जैकी श्रॉफ की अदाकारी और लुक दमदार हैं, लेकिन उनका किरदार आधा-अधूरा लगता है। ऐसा लगता है उनके किरदार को और अच्छे से पेश किया जा सकता था।
read more: दिल्ली की सड़कों पर छोले भटूरे तलाशती नजर आईं भूमि पेडनेकर
राजपाल यादव का हल्का-फुल्का कॉमेडी अंदाज कुछ सीन में असर छोड़ता है। वरुण धवन और जारा जियाना की केमिस्ट्री फिल्म का सबसे भावुक पहलू है। जारा ने इस फिल्म में वरुण धवन की बेटी का किरदार निभाया है।
read more: Nikki Tamboli का धमाका, आइटम सॉन्ग से करेंगी पंजाबी इंडस्ट्री में ग्रैंड डेब्यू