Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

गंजे लुक में दिखे शाहरूख खान

Shahrukh Khan :- पठान के बाद बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ के साथ फिर से तहलका मचाने वापस आ रहे हैं। सोमवार को फिल्म का ‘प्रीव्यू’ जारी किया गया जिसमें मेगास्टार गंजे लुक और हेवी ड्यूटी एक्शन में दिखाई दिए। ‘प्रीव्यू’ शब्द का अर्थ किसी मोशन पिक्चर के छोटे सीन्स का एडवरटाइमेंट है। प्रीव्यू दो मिनट और 12 सेकंड लंबा है। प्रीव्यू की शुरुआत बदमाशों पर हमले से होती है। इस बीच शाहरुख खान को सिग्नेचर मास्क के लुक में दिखाया जाता है और बैकग्राउंड में वॉयस प्ले होती है, “मैं कौन हूं कौन नहीं, पता नहीं प्रीव्यू में 30 सेकंड के बाद सीन आगे बढ़ता है और विस्फोट, लड़ाई, आग की लपटें, बंदूक की तड़तड़ाहट सुनने और देखने को मिलती हैं।

प्रीव्यू में नयनतारा और विजय सेतुपति जैसे साउथ सुपरस्टार और बॉलीवुड स्टार सान्या मल्होत्रा और दीपिका पादुकोण स्पेशल अपीयरेंस में स्क्रीन पर नजर आ रही हैं। प्रीव्यू को देखने के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है और यह 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। (आईएएनएस)

Exit mobile version