Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन

Abhishek Bachchan Will Be Seen In Housefull 5

मुंबई। अभिषेक बच्चन ‘हाउसफुल’ (Housefull) फ्रेंचाइजी की पांचवी किस्त के कलाकारों में शामिल हो गए हैं। इसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रितेश देशमुख लीड रोल में हैं। अभिषेक बच्चन फिल्म के तीसरे पार्ट का हिस्सा थे। उनका कहना है कि फिल्म की फ्रेंचाइजी में वापस आना घर लौटने जैसा लगता है। अभिषेक (Abhishek) ने कहा हाउसफुल मेरी पसंदीदा कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक है, और इसमें वापस आना घर लौटने जैसा महसूस हो रहा है। साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करना हमेशा से खुशी की बात रही है। मैं अपने साथी कलाकारों अक्षय और रितेश के साथ सेट पर जमकर मस्ती करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा मैं अपने प्यारे दोस्त तरुण मनसुखानी (Tarun Mansukhani) के साथ फिर से काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। Abhishek Bachchan

मैं ‘दोस्ताना’ के बाद उनके साथ दोबारा काम करने वाला हूं। यह बहुत मजेदार होने वाला है। निर्माता साजिद ने अभिषेक की वापसी की घोषणा की। अगस्त 2024 से यूके में शूटिंग शुरू होने वाली है। साजिद ने कहा मैं अभिषेक को ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी में वापस लाकर रोमांचित हूं। उनका समर्पण, कॉमिक टाइमिंग और ईमानदारी ही हमारी फिल्म को ऊपर उठाएगी। ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। यह फिल्म 6 जून को रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें:

ओडिशा से पीएम मोदी का इंडी गठबंधन पर जुबानी प्रहार

Exit mobile version