Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

गुलमर्ग में अपना 42वाँ जन्मदिन मना रही हैं एक्‍ट्रेस निम्रत कौर

Nimrat Kaur Birthday

मुंबई। एक्‍ट्रेस निम्रत कौर (Nimrat Kaur) कश्मीर के गुलमर्ग में बुधवार को अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्‍होंने स्कीइंग करते हुए सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी कई फोटोज और वीडियो शेयर की। पिछली बार ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ में दिखाई देने वाली एक्‍ट्रेस इन दिनों ‘धरती के स्वर्ग’ में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। Nimrat Kaur 

एक्‍ट्रेस ने आज इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने पहले स्कीइंग अनुभव की वीडियो और तस्वीरें शेयर की। वीडियो में निम्रत को सफेद स्वेटर, काली टाइट्स और लंबी बेज जैकेट में देखा जा सकता है। वह आइस स्केट्स पहनकर विक्ट्री साइन दिखाते हुए खुशी से पोज दे रही हैं। स्कीइंग करते समय एक्‍ट्रेस पहले थोड़ी घबराई हुई लग रही थीं।

लेकिन बाद में वह खुशी से चिल्लाई “वाह.. मुझे बहुत अच्छा लगा। एक अन्य वीडियो में निम्रत (Nimrat Kaur) को खुली जीप में बैठे हुए गुलमर्ग के बर्फ से ढँके पहाड़ों का आनंद लेते हुए दिखाया गया है। उनकी अगली फिल्म ‘सेक्शन 84’ पाइपलाइन में है। वह पिछली बार एक मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज ‘स्कूल ऑफ लाइज’ में नजर आई थीं।

यह भी पढ़ें:

इंडियन वेल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे अल्काराज और सिनर

फैशन इंडस्ट्री में नीता लुल्ला ने पूरे किए 40 साल

Exit mobile version