Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एक्‍ट्रेस श्रद्धा कपूर ने हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का पोस्‍टर किया शेयर

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। एक्ट्रेस ने मंगलवार को फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में एक हाथ को चोटी पकड़े हुए दिखाया गया है, जो फिल्म की कहानी का एक महत्वपूर्ण पार्ट है। 2018 में रिलीज हुई फिल्म के पहले भाग में श्रद्धा के किरदार ने स्त्री (भूत) की चोटी का इस्तेमाल कर अपनी पहचान के बारे में संकेत दिए थे, जिससे दर्शक हैरान रह गए थे। दर्शक तभी से ऐसे कयास लगा रहे थे कि वह भूत है। एक्‍ट्रेस ने यह भी शेयर किया कि फिल्म का ट्रेलर दो दिनों में रिलीज किया जाएगा। श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा एक बड़ी सूचना, स्त्री 2 का ट्रेलर 2 दिनों में आ रहा है, फिल्म इस स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी।

आतंक जब चंदेरी पर छाया, तब सबको एक ही नारा याद आया, ओ स्त्री रक्षा करना! निर्देशक अमर कौशिक (Amar Kaushik) द्वारा निर्देशित ‘स्त्री’ में राजकुमार राव, फ्लोरा सैनी, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी हैं। स्त्री में दर्जी की भूमिका में नजर आने वाले राजकुमार (Rajkumar) ने अपनी भूमिका की तैयारी के लिए सिलाई सीखी है। ‘स्त्री’ को हिंदी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में से एक माना जाता है। इसी तरह की फिल्मों में ‘रूही’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ शामिल हैं। आगामी बॉक्स-ऑफिस हिट ‘पुष्पा: द रूल’ के निर्माताओं द्वारा रिलीज को 6 दिसंबर तक टालने के बाद स्त्री 2 फिल्म की रिलीज को अब 15 अगस्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

कच्चे चिकन से बना रहता है साल्मोनेला संक्रमण का खतरा

अफगानिस्तान में अचानक आई बाढ़ में 35 की मौत

Exit mobile version