Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अक्षय ने थाईलैंड में हुई अपनी दुर्घटना की कहानी सुनाई

Akshay Told Story Of His Accident In Thailand

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक टॉक शो में थाईलैंड में हुई अपनी दुर्घटना (Accident) की कहानी बताई। अक्षय ने बताया कि इस घटना से उन्हें विनम्र रहने की सीख मिली। क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) द्वारा आयोजित टॉक शो ‘धवन करेंगे’ में अक्षय कुमार पहले गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बैंकॉक की अपनी यात्रा से जुड़ी एक यादगार घटना को याद किया। अक्षय कुमार ने कहा मेरे पिता को एहसास हो गया था कि मेरी पढ़ाई में रुचि नहीं है। उन्होंने कम उम्र में ही मुझे बैंकॉक जाने में मदद की। मुझे यह देश बहुत पसंद आया। फ्लाइट से उतरते ही आप पाएंगे कि हर कोई हाथ जोड़कर आपके सामने झुक रहा है। Akshay Kumar

यह बहुत अच्छा और खूबसूरत लगता है। उन्होंने आगे कहा मुझे एक घटना याद है, जिसने मुझे विनम्रता और झुकने का महत्व सिखाया। जब आप खुद को विनम्र बनाते हैं, तो आप किसी भी चुनौती या बाधा से निपटने के लिए लचीलापन प्राप्त करते हैं। एक बार, ड्राइव करते समय मैं गलती से एक आरटीओ अधिकारी की बाइक से टकरा गया, जिससे हम दोनों गिर गए। डर की वजह से मैंने तुरंत माफी मांगी और उन्हें झुककर प्रणाम किया। अधिकारी ने मेरी बाइक और हेलमेट को ऊपर उठाने में मेरी मदद की और शांति से मुझे धीरे और सावधानी से ड्राइव करने की सलाह दी। टॉक शो ‘धवन करेंगे’ जिओसिनेमा प्रीमियम (JioCinema Premium) पर प्रसारित हो रहा है।

यह भी पढ़ें:

जंगलराज से बिहार को काफी नुकसान हुआ: निर्मला सीतारमण

इंडिया गठबंधन को मिल रही हैं 300 सीटें: केजरीवाल

Exit mobile version