Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

69 साल की उम्र में अनुपम खेर ने उठाया भारी वजन

Anupam Kher Workout

मुंबई। दिग्गज बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपना लेटेस्ट वर्कआउट वीडियो (Workout Video) शेयर किया है, जिसमें वह बैक वर्कआउट के लिए वजन उठाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में 69 साल की उम्र में अनुपम लैट पुलडाउन मशीन का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो पीठ को मजबूत बनाने और पोस्चर में सुधार करने में मदद करती है। वर्कआउट वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा अगर यह आपको चैलेंजिंग नहीं लगता, तो यह आपको बदल नहीं सकता। वीडियो में अनुपम ने सिंगर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) का शिव तांडव स्तोत्र म्यूजिक लगाया है। Anupam Kher Workout

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अनुपम दो दशक से ज्यादा समय के बाद ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ निर्देशक के रूप में कमबैक किया है। फिल्म में ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक एम.एम. कीरावनी, जापानी डीओपी केइको नकाहारा और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर कृति महेश (Kriti Mahesh) भी हैं, जिन्होंने ‘घूमर’, ‘ढोलीडा’ और ‘गर्मी’ जैसे गानों को कोरियोग्राफ किया है। अनिल कपूर, फरदीन खान और अभिषेक बच्चन स्टारर 2002 की फिल्म ‘ओम जय जगदीश’ से निर्देशन की शुरुआत करने वाले अनुपम ने मार्च में अपने 69वें जन्मदिन पर ‘तन्वी द ग्रेट’ की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें:

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट से भरा पर्चा

पटना रेलवे स्टेशन के पास होटल में लगी आग

Exit mobile version